14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यन्यायिक आयोग करेगा जांच, लूटे हथियारों पर अल्टिमेटम.. मणिपुर हिंसा पर अमित...

न्यायिक आयोग करेगा जांच, लूटे हथियारों पर अल्टिमेटम.. मणिपुर हिंसा पर अमित शाह का एक्शन

Published on

इंफाल

मणिपुर हिंसा की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। यह बात अमित शाह ने कहा है। इसके अलावा मणिपुर में शांति समिति गठित की जा रही है। अमित शाह ने ऐलान किया है कि मणिपुर में हिंसा की जांच एक न्यायिक आयोग से कराई जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री ने हिंसा पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। इस राशि में से पांच लाख रुपये केंद्र और पांच लाख रुपये राज्य सरकार वहन करेगी। शाह ने कहा कि मणिपुर विकास की राह पर चल पड़ा है। शाह ने घोषणा की है कि हाई कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग जांच करेगा। मणिपुर में अगले दो से तीन दिन के अंदर रेल सेवा भी बहाल की जाएगी। अमित शाह ने लूटे गए हथियारों को सरेंडर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कल से पुलिस बॉम्बिंग शुरू करेगी और जिसके पास हथियार मिले, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शांति समिति की जांच
अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में पिछले एक महीने के दौरान जो हिंसा हुई है, उसकी जांच न्यायिक आयोग करेगा। रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस इस आयोग के अध्यक्ष होंगे। इस जांच की निगरानी भारत सरकार खुद करेगी। इसके अलावा केंद्र सरकार की निगरानी में ही शांति समिति का गठन भी किया जाएगा। इसमें उद्योगपति, खिलाड़ी, चुने हुए प्रतिनिधियों और नागरिक समाज के लोगों को शामिल किया जाएगा।

6 केस की जांच सीबाआई के पास
गृहमंत्री ने कहा कि बेहतर समन्वय के लिए कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में इंटर एजेंसी यूनिफाइड कमांड की व्यवस्था लागू की जा रही है, जो आज से ही काम करेगी। इसके अलावा मणिपुर हिंसा के मामले में दर्ज किए गए 6 केस की जांच सीबीआई की दी गई है। शाह ने कहा कि जांच बिना किसी पक्षपात और भेदभाव के की जाएगी।

मणिपुर हिंसाग्रस्त लोगों को कितना मुआवजा?
अमित शाह ने बताया कि उन्होंने मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा किया। कुकी और मैतेई दोनों नागरिक समूहों से मुलाकात की और मणिपुर में शांति प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास के लिए जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को पांच लाख रुपये मणिपुर सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वहीं पांच लाख रुपये भारत सरकार की तरह से दिए जाएंगे।

गृहमंत्री ने बताया कि मणिपुर हिंसा में घायल हुए लोगों की संपत्ति का जो नुकसान हुआ है उनके लिए भी राहत और पुनर्वास पैकेज घोषित किया जाएगा। यह कितना और कैसे दिया जाएगा इसकी घोषणा कल की जाएगी।

गलतफहमी से भड़की मणिपुर में हिंसा’
मणिपुर के लोगों को राशन की कमी न हो इसलिए कोटा से अतिरिक्त चावल मणिपुर भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि समुदायों के बीच हिंसा गलतहमी से भड़की है। उसे दूर करने के प्रयास किए जाएंगे और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।

शुक्रवार से मणिपुर में कॉम्बिक ऑपरेशन
अमित शाह ने काह कि जिन लोगों के पास लूटे गए हथियार हैं, वे उन्हें वापस कर दें। ऐसे लोगों को गुरुवार शाम तक का समय दिया जा रहा है, उसके बाद जो हथियार सरेंडर नहीं करेंगे उनके खिलाफ पुलिस शुक्रवार से कॉन्बिंग ऑपरेशन चलाएगी। कॉन्बिंग ऑपरेशन के बाद अगर किसी पर हथियार मिले तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...