16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराष्ट्रीयPF खाते से लिंक नहीं था आधार, फ्रॉड गैंग ने बनाया शिकार,...

PF खाते से लिंक नहीं था आधार, फ्रॉड गैंग ने बनाया शिकार, जानें कैसे चल रहा था खेल?

Published on

नई दिल्ली,

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भविष्य निधि (PF) का पैसा निकालने में गड़बड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में एक जालसाज को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पीएफ के लिए ऑनलाइन क्लेम करते थे और फिर आधार कार्ड का डेटा बदलकर पैसा निकाल लेते थे. मामला सीबीआई के पहुंचा तो जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. एजेंसी शातिरों के गिरोह तक पहुंची और पूरे मामले से पर्दा उठाया. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

सीबीआई के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड प्रियांशु कुमार है, जो दिल्ली में रहता है. उसने कथित तौर पर अपने गिरोह की मदद से धोखाधड़ी की साजिश रची. ये पूरा गिरोह कथित तौर पर ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाता था, जिनके आधार कार्ड उनके पीएफ खातों से लिंक नहीं थे.

2022 में सीबीआई ने दर्ज की थी एफआईआर
सीबीआई ने बताया है कि भविष्य निधि (ईपीएफ) के 11 मेंबर्स के साथ ठगी हुई है. इनके 39 फर्जी क्लेम किए गए और 1.83 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई. एजेंसी ने 8 फरवरी, 2022 को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की शिकायत पर सात प्रतिष्ठानों और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप था कि वास्तविक लाभार्थियों के पीएफ खातों से अवैध रूप से पैसे निकाले गए हैं.

‘पहले प्रतिष्ठान रजिस्टर्ड कराए, फिर बनाया प्लान’
इसके लिए पहचान की चोरी से जुड़ी कथित धोखाधड़ी संबंधी गतिविधियां शामिल थीं. गिरोह ने कथित तौर पर नागपुर, औरंगाबाद, पटना, रांची जैसे विभिन्न शहरों में प्रतिष्ठानों को पंजीकृत कराया, जिसमें पीएफ कवरेज बिना किसी मैनुअल सत्यापन के ऑनलाइन लिया गया था. इन प्रतिष्ठानों से जुड़ी विशिष्ट खाता संख्या (यूएएन) कुल अंशदायी खातों की तुलना में बहुत ज्यादा थी.

एजेंसी ने कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि इस गिरोह ने काम करने का तरीका भी निकाल रखा था. जालसाजों ने कथित रूप से अपने प्रतिष्ठानों में वास्तविक कर्मचारियों के UAN रजिस्टर्ड किए और उन्हें केवल एक दिन के लिए अपने कर्मचारियों के रूप में दिखाया.

‘कभी काम नहीं किया, लेकिन दिखाई सर्विस’
शुरुआती जांच से पता चला है कि यूएएन वाले वास्तविक कर्मचारियों ने कभी भी इन फर्जी नियोक्ताओं के साथ काम नहीं किया, लेकिन कर्मचारियों को दिनभर की सेवा दिखाकर इस गिरोह को अपने KYC डिटेल बदलने की सुविधा दी गई.

‘आधार डेटा बदलने के लिए जाली दस्तावेजों का लिया सहारा’
सीबीआई ने कहा कि अपने प्रतिष्ठानों में यूएएन नंबर दर्ज करने के बाद गिरोह ने या तो समान नाम वाले लोगों को वास्तविक कर्मचारियों के रूप में पाया या समान नाम वाले व्यक्तियों के आधार डेटा को बदल दिया. जालसाजों ने मौजूदा आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए जाली दस्तावेज जमा करके समान नाम, जन्म तिथि और लिंग के साथ एक आधार कार्ड हासिल किया.

उन्होंने कहा कि मास्टरमाइंड प्रियांशु कुमार ने ‘बदले हुए आधार कार्ड’ को पंजीकृत किया और इसे संबंधित प्रतिष्ठानों से जोड़ा. धोखाधड़ी करने वाले वास्तविक पीएफ सदस्यों की ओर से कई ऑनलाइन दावे दाखिल करते और धोखाधड़ी से पीएफ फंड निकाल लेते थे.

सीबीआई ने आठ शहरों में छापेमारी की थी
सीबीआई ने बिहार, झारखंड और दिल्ली में स्थित प्रियांशु कुमार और आठ अन्य के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेकबुक और पासबुक आदि बरामद हुए. प्रवक्ता ने कहा कि एक विशेष अदालत ने प्रियांशु को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....