भेल कारखाने में नेता नहीं पहन रहे है हेलमेट

भोपाल

स्थानीय प्रबंधन ने भेल कारखाने में सुरक्षा की नजर कर्मचारी,ठेका श्रमिक और अधिकारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य जरूर कर दिया है जिसका असर भी दिखाई दे रहा है । मजेदार बात यह है कि शीर्ष प्रबंधन के आदेश के बाद भी भेल के नेताओं के बल्ले-बल्ले । ज्यादातर नेता अपने प्रभाव का इस्तमाल कर दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट के कारखाने में प्रवेश कर रहे हैं। एचआर व सीआईएसएफ ऐसे नेताओं को रोकने में सफल नहीं हो पा रही है । इससे उन कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों में रोष है कि आखिर प्रबंधन इन नेताओं पर क्यों मेहरबान है । हालांकि कुछ नेता चार पहिया वाहन में सवार होकर कारखाने में प्रवेश करते हैं लेकिन सीट बेल्ट लगाने की जरूरत ही नहीं समझते । ऐसे में तेज तर्रार ईडी और अनुशासन प्रिय जीएमएचआर ऐसे नेताओं को नाक में नकेल डालने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे हैं यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।

About bheldn

Check Also

भोपाल से तीन महाप्रबंधक ईडी बनने की कतार में

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट में तीन महाप्रबंधकों के प्रमोशन की अटकलें तेज …