नई दिल्ली,
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश कर रही हैं. यह अंतरिम बजट है क्योंकि यह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आया है. यह निर्मला सीतारमण का छठा केंद्रीय बजट है. पूर्ण बजट चुनाव के बाद सत्ता में आने वाली नई सरकार द्वारा पेश किया जाएगा. अंतरिम बजट एक शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल प्लान है, जो नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए सरकार के आवश्यक व्यय को पूरा करने के लिए अग्रिम अनुदान के लिए संसद की मंजूरी मांगता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस अंतरिम बजट 2024 में अलग-अलग क्षेत्रों के आय-व्यय की जानकारी दी, जिसमें सरकार ने शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियां भी गिगाईं.
स्किल इंडिया ने 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग
अंतरिम बजट में शिक्षा क्षेत्र का जिक्र करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्किल इंडिया ने 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इससे युवाओं का करियर और बेहतर बनेगा.
7 IITs, 16 IIITs और 15 AIIMS
देशभर में 7 नए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs), 16 IIIT (ट्रिपल आईटी ) और 390 यूनिवर्सिटीज बनाई गईं. इसके अलावा 15 ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) खोले गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे युवा चाहते हैं कि वो डॉक्टर बनें और देश के लिए स्वास्थ्य सेवाएं दे सकें. इसके लिए और अधिक चिकित्सा महाविद्यालय बनेंगे, सबसे पहले एक समिति बनाई जाएगी जो कि इसका निर्धारण करेगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ का नारा दिया. हमारी सरकार इस और आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.