पूनम पांडेय का मौत से 3 दिन पहले का पोस्ट, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बांटी थीं मूर्तियां

मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडेय की अचानक मौत से हर किसी को शॉक लगा है। 2 फरवरी को पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर आई, जिसकी पुष्टि उनके मैनेजर ने भी की। हर कोई हैरान है कि आखिर यह सब कैसे एकदम अचानक से हो गया। फैंस बुरी तरह सदमे में हैं। एक-दो महीने पहले ही पूनम पांडेय को जब पपाराजी ने स्पॉट किया था, तो वह एकदम ठीक थीं। यही नहीं, 3 दिन पहले तक भी वह ठीक थीं, गोवा में एक इवेंट में शामिल हुई थीं।

32 वर्षीय Poonam Pandey का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उसी दिन का है। उन्होंने तीन दिन पहले यानी 30-31 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह गोवा में नजर आ रही थीं। वीडियो में वह एकदम अच्छी-खासी और ठीक नजर आ रही थीं।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बांटी थीं भगवान काम की मूर्तियां
यही नहीं, हफ्तेभर पहले ही पूनम ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पपाराजी को गरीबों को श्रीराम की मूर्तियां बांटी थीं। उन्होंने 24 जनवरी को भगवान राम की मूर्तियां बांटते हुए प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जताई थी। पूनम पांडेय ने कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या लौट आए हैं।

मौत से 3 दिन पहले गोवा का वीडियो किया था शेयर
पूनम पांडेय ने वीडियो शेयर कर लिखा था, ‘वाइट एंड ब्लैक, यिन एंड यैंग जो मेरी लाइफ को बैलेंस करते हैं।’ वीडियो में पूनम पांडेय कैमरे की ओर स्माइल करते नजर आ रही हैं। वहीं इससे एक हफ्ते पहले उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। कहने का मतलब है कि पूनम पांडेय ने कहीं भी अपनी हेल्थ या किसी बीमारी को लेकर फैंस के साथ कुछ शेयर नहीं किया। और अब जब अचानक से सर्वाइकल कैंसर के कारण उनकी मौत की खबर आई, तो लोग शॉक में हैं।

फैंस सदमे में, नहीं कर पा रहे यकीन
पूनम पांडेय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें बताया गया कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई है। यह पोस्ट फैंस के कमेंट्स से भरा पड़ा है। वो सदमे में हैं और पूछ रहे हैं कि कहीं यह फेक तो नहीं? कहीं पूनम पांडेय का अकाउंट हैक तो नहीं हो गया? लेकिन एक्ट्रेस के मैनेजर ने ‘न्यूज18’ को कन्फर्म किया कि पूनम पांडेय का निधन गुरुवार, 1 फरवरी की रात हो गया।

About bheldn

Check Also

‘आशिकी’ एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने छोटी सी ड्रेस में किया ऐसा डांस, यूजर्स बोले- क्या घटियापन है?

नब्बे के दशक में फिल्म ‘आशिकी’ से रातोंरात स्टार बनीं अनु अग्रवाल इस वक्त अपने …