28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeखेलवॉर्नर ऑस्ट्रेल‍िया में लास्ट मैच में कर गए दिल जीतने वाला काम,...

वॉर्नर ऑस्ट्रेल‍िया में लास्ट मैच में कर गए दिल जीतने वाला काम, रिकॉर्डबुक भी की तहस-नहस

Published on

पर्थ (ऑस्ट्रेल‍िया),

ऑस्ट्रेल‍िया vs वेस्टइंडीज तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच पर्थ में हुआ. इस मैच में भले ही वेस्टइंडीज की टीम जीती, पर डेव‍िड वॉर्नर ने ऐसा काम किया जिसकी खूब तारीफ हुई.दरअसल, उन्होंने अपना प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख‍िताब एक नन्हें फैन को दे दिया. ऑस्ट्रेल‍ियाई सरजमी पर वॉर्नर का यह आख‍िरी मैच रहा, जहां उन्होंने जाते-जाते भी कई रिकॉर्ड अपने नाम क‍िए.

13 फरवरी को हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 220/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम न‍िर्धारित 20 ओवर्स में 183/5 का स्कोर बना सकी. डेव‍िड वॉर्नर ने 49 गेंदों पर 81 रन बनाए. इस तरह कंगारू टीम को 37 रनों से इस मैच को हार गई. हालांकि कंगारू टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

ऑस्ट्रेल‍ियाई धरती पर डेव‍िड वॉर्नर का यह आख‍िरी मैच था. वॉर्नर को उनकी शानदार पारी के बदौलत ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता, लेकिन उन्होंने इस अवॉर्ड को एक नन्हे फैन को दे दिया.वॉर्नर ने इस मैच के बाद जो किया उसके बाद तमाम क्रिकेट फैन्स भी फिदा हो गए. दरअसल, यह नन्हा फैन पूरे मैच के दौरान लगातार डेविड वॉर्नर का हौंसला बढ़ा रहा था. वॉर्नर पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

इस साल की शुरुआत में वॉर्नर ने यह भी कहा था कि वो 2025 में वनडे के लिए चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे, अगर टीम को उनको जरूरत होगी.बहरहाल, वॉर्नर अगले सप्ताह से तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे, फिर वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगे. जहां ऑस्ट्रेलिया आईसीसी के सभी तीन खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बनने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेल‍िया वर्तमान में टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप ख‍िताब जीत चुकी है.

जाते-जाते रिकॉर्ड बना गए वॉर्नर
डेव‍िड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेल‍ियाई सरजमीं पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वो टी20 क्रिकेट में 12000 रन तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए और क्रिस गेल के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. जिन्होंने 353 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. वॉर्नर ने यह उपलब्धि 369 मैचों में पूरी की.

सबसे तेज 12000 टी20 रन
क्रिस गेल: 353 मैच
डेविड वॉर्नर: 369 मैच
एलेक्स हेल्स: 435 मैच
शोएब मलिक: 486 मैच

एरोन फिंच के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे
81 रन की पारी से वॉर्नर ने टी20ई में 3000 रन का आंकड़ा छू लिया. इस तरह वो टी20ई में ऐसा करने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज बन गए.ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन 3120 कुल 103 मैचों में एरोन फिंच के हैं. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेल‍िया के लिए 102 मैचों में 3067 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.51 का रहा है.

रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर से पीछे रहे डेविड वॉर्नर
37 साल के डेव‍िड वॉर्नर घरेलू सरजमीं पर अपनी आखिरी इंटरनेशनल इन‍िंग में 81 रनों की शानदार पारी खेली, इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 200 पारियों में 9601 रन बनाए.वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बल्लेबाजों की इस सूची में केवल दो ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी, रिकी पोंटिंग और एलन बॉर्डर ही हैं, जिनके नाम वॉर्नर से अधिक हैं. पोंटिंग ने 209 पारियों में 13232 रन बनाए, जबकि बॉर्डर ने 308 पारियों में 9811 रन बनाए.

Latest articles

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

More like this

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...

T20 Cricket Rule:T20 क्रिकेट में अब बदलेंगे पावरप्ले के नियम! ICC का बड़ा बदलाव जुलाई से लागू

T20 Cricket Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियमों...

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका,हेडिंग्ले में मिली करारी...