6.3 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeखेल​IPL: गायकवाड़ ने बखूबी ली कप्तान धोनी की जगह, पंड्या-रोहित शर्मा का...

​IPL: गायकवाड़ ने बखूबी ली कप्तान धोनी की जगह, पंड्या-रोहित शर्मा का केस क्यों अलग है?

Published on

आईपीएल में इस साल वैसे तो कई टीमों ने अपने कप्तान बदले, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में हैं मुंबई इंडियस और चेन्नई सुपरकिंग्स। और हो भी क्यो न! दोनों स्टार प्लेयर्स से सजी टीमें। दुनिया में सबसे बड़ा फैन बेस। मुंबई ने जहां अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी। कहने को तो दोनों सबसे ज्यादा पांच-पांच बार की चैंपियन टीम हैं, लेकिन जितनी आसानी से सीएसके में कप्तानी का हस्तांतरण हुआ मुंबई के खेमे में उतनी ही उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में चलिए यह जानने की कोशिश करते हैं कि धोनी और रुतुराज गायकवाड़ के रिश्ते से हार्दिक पंड्या-रोहित शर्मा को क्या सीखकर अपनी टीम को भी जीत की पटरी पर ला सकते हैं।

धोनी-गायकवाड़ की मजबूत बॉन्डिंग
भले ही ये बतौर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के शुरुआती दिन हैं, लेकिन उन्होंने बता दिया कि वह धोनी के काबिल उत्तराधिकारी हैं। एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी में यह युवा खिलाड़ी प्रभावशाली दिख रहा है। गायकवाड़ ने मैदान पर कुछ ऐसे फैसले भी लिए जिन्होंने इम्पैक्ट डाला। मसलन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19वें ओवर में डेब्यूटेंट समीर रिजवी को अनुभवी बल्लेबाज रविंद्र जडेजा से ऊपर भेजना। खास बात ये है कि धोनी रुतुराज गायकवाड़ पर आंख बंदकर भरोसा करते हैं। मगर मुंबई इंडियंस का केस अलग है। रोहित और हार्दिक के बीच कोल्ड वार की वजह मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी का अनप्रोफेशनल रवैया है।

दोस्ताना माहौल बेहद जरूरी
आधिकारिक ब्रॉडकास्टर्स के साथ एक प्रोग्राम में जब रचिन रविंद्र से पूछा गया कि क्या उन्होंने कैच छोड़ने के बाद धोनी की ओर देखा था। इससे पहले कि रविंद्र जवाब दे पाते, धोनी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, ‘सीएसके के पास अब एक नया कप्तान है।’ कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने नए कप्तान की सराहना करते हुए कहा, ‘कप्तानी में बदलाव आसान नहीं होता, लेकिन रुतुराज ने इसे सहजता से किया है। एमएस की टीम में जडेजा के साथ होने का मतलब है कि ऋतुराज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैदान के बाहर उनका आचरण बेहतरीन है। हम उनकी कप्तानी को लेकर वास्तव में सकारात्मक हैं। सीएसके के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने भी रुतुराज को बेहद शांत बताया। वह कहते हैं कि गायकवाड़ खेल के महान छात्र हैं। वह जब से हमसे जुड़े हैं, सवाल पूछते रहे। एक कप्तान के तौर पर आपको खेल को समझने की जरूरत है। आपको यह जानना होगा कि बदलाव कब करना है और आप वो बदलाव क्यों कर रहे हैं?

MI को नहीं आता महान खिलाड़ियों को सम्मान देना!
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का महान और समृद्ध इतिहास रहा है। रोहित शर्मा ने मुंबई को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया तो धोनी ने भी इतने ही बार सीएसके को फाइनल जिताया, लेकिन चेन्नई फ्रैंचाइजी और उसके मालिकों को पता है कि महान खिलाड़ियों की कद्र कैसे की जाती है। उनकी विरासत कैसे संभाली जाती है, उन्हें किस तरह उचित सम्मान दिया जाता है। कप्तान बदलना एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन इसका भी एक तरीका होता है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जानकारी के बिना ही उन्हें कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान सौंप दी जबकि चेन्नई ने तो धोनी को ही अपना उत्तराधिकारी चुनने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

Latest articles

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

More like this

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजीपर्थ। भारत...