5.4 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeखेलविराट का ये थ्रो नहीं रॉकेट था, ध्रुव जुरेल क्या दुनिया का...

विराट का ये थ्रो नहीं रॉकेट था, ध्रुव जुरेल क्या दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं बच पाता

Published on

अहमदाबाद

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी का इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सफर खत्म हो गया। आरसीबी को बेशक इस मैच में हार मिली लेकिन टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली बैटिंग और फील्डिंग में पूरी तरह से छाए रहे। खास तौर से ध्रुव जुरेल को उन्होंने जिस तरह से आउट किया वह कमाल था। बाउंड्री लाइन से विराट ने रॉकेट जैसा थ्रो फेंका जिससे पलक झपकते ही ध्रुव जुरेल का काम तमाम हो गया।

पारी के 13वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन के खिलाफ रियान पराग ने एक अच्छा शॉट खेला। गेंद फील्डर से काफी दूर थी, लेकिन विराट कोहली ने लंबी दौड़ लगाते हुए ना सिर्फ चौका बचाया बल्कि ग्रीन के पास बेहतरीन थ्रो भी फेंका। ध्रुव ने जुरेल ने पूरी कोशिश की थी कि वह डाइव लगाकर क्रीज के अंदर पहुंच जाए, लेकिन कुछ इंच से वह दूर गए। हालांकि, विराट कोहली का यह थ्रो काम नहीं आ पाया और रोमांचक एलिमिनेटर में राजस्थान ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया।

आरसीबी ने बनाए थे मैच में 172 रन
राजस्थान के खिलाफ इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 6 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। ऐसे में अब दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम केकेआर के साथ फाइनल में खिताबी जंग के लिए मैदान पर उतरेगी।

एलिमिनेटर में राजस्थान के लिए आरसीबी के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने कमाल की बैटिंग की। शुरुआती विकेट गिरने के बाद यशस्वी ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया जबकि लगातार गिरते हुए विकेट के बीच रियान पराग ने 26 गेंद में 36 रन बनाए जिससे टीम इस मैच को जीत पाई।

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this