10.2 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयहज शुरू होने से ठीक पहले सऊदी सरकार का बड़ा कदम, पुलिस...

हज शुरू होने से ठीक पहले सऊदी सरकार का बड़ा कदम, पुलिस ने तीन लाख लोगों को मक्का से किया बाहर

Published on

रियाद

सऊदी अरब ने इस साल के हज से ठीक पहले मक्का से तीन लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को निकाल दिया है, जिनके पास हज के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं था। शनिवार को सऊदी अफसरों ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस ने हज से पहले मक्का से अनधिकृत तीर्थयात्रियों को हटाने के लिए ऑपरेशन चलाया है। सऊदी अधिकारियों ने खुलासा किया है कि हज के दौरान भीड़ का प्रबंधन करना एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि पिछले साल हज के लिए 18 लाख लोग आए थे। इस साल ये संख्या 19 से 20 लाख तक पहुंच सकती है।

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने जानकारी दी है कि बीते कुछ दिनों में ग्रैंड मस्जिद और काबा से ऐसे 1,53,998 विदेशियों को निकाला गया है, जो आवश्यक हज वीजा के बजाय पर्यटक वीजा पर आए थे। इनके अलावा भी सऊदी अधिकारियों ने 1,71,587 लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग सऊदी अरब में रहते हैं लेकिन मक्का के निवासी नहीं हैं और बिना हज परमिट के मक्का में आए हुए थे।

14 जून से शुरू हो रहा है हज
इस साल का हज 14 जून से शुरू हो रहा है। इस्लाम धर्म में हज साधन संपन्न मुसलमानों पर फर्ज है। मक्का और उसके आसपास कम से कम चार दिन चलने वाले हज के लिए कई लोग अनौपचारिक चैनलों के जरिए से पहुंच जाते हैं क्योंकि प्रत्येक देश के तीर्थयात्रियों के लिए सीमित कोटा होने की वजह से परमिट और यात्रा पैकेज लेना काफी महंगा होता है। बिना रजिस्ट्रेशन के आए लोगों की वजह से बढ़ी हुई भीड़ कई बार हादसों की वजह बन जाती है। साल 2015 में मीना में हज के दौरान शैतान को पत्थर मारने की रस्म के दौरान हुई भगदड़ में करीब 2,300 लोग मारे गए थे। सऊदी अधिकारियों की ओर से उठाए जा रहे कदम ऐसी किसी घटना से बचने के प्रयास हैं।

मक्का के क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया है कि शनिवार तक 13 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड हज यात्री हज के लिए सऊदी अरब पहुंच चुके थे। ये संख्या आने वाले कुछ दिनों में 20 लाख के करीब तक पहुंच सकती है। हज यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए सऊदी अधिकारी इस बार सख्ती से नियम लागू करा रहे हैं। खासतौर से हज परमिट पर सऊदी सरकार जोर दे रही है। सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ्ती शेख अब्दुल अजीज इब्न अब्दुल्ला अल शेख ने ऑफिशियल परमिट के बिना हज यात्रा को नाजायज करार दिया है। उन्होंने सभी तीर्थयात्रियों से ऑफिशियल गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।

 

Latest articles

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...