5.4 C
London
Wednesday, December 24, 2025
HomeराजनीतिPM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्रियों से की बात, तीसरे...

PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्रियों से की बात, तीसरे कार्यकाल के लिए लिया आशीर्वाद

Published on

नई दिल्ली,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा को फोन करके बात की है. उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत पर उनका आशीर्वाद लिया है. नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 71 मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. सोमवार को उन्होंने मंत्रियों को पोर्टफोलियो का बंटवारा किया है.

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल में बड़े मंत्रालयों में यथास्थिति बनाए रखने की कोशिश की गई है. मसलन, सीसीसी मंत्रालयों (गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मामले) में पिछले मंत्रियों को ही रिपीट किया गया है. पीएम मोदी ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग; सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे; और जो विभाग किसी अन्य मंत्री को नहीं दिया गया है – अपने पास रखा है

चार बड़े मंत्रालयों पर बीजेपी का नियंत्रण
पीएम मोदी के इस तीसरा कार्यकाल में भी अमित शाह गृह मंत्रालय संभालेंगे. राजनाथ सिंह ही रक्षा मंत्री रहेंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ही बनाया गया है और विदेश मामले की जिम्मेदारी एस जयशंकर के ही कंधों पर होगी. खास बात ये है कि बीजेपी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मंत्रालयों पर अपना नियंत्रण बनाए रखा है. सीसीएस को देश के लिए सुरक्षा संबंधी फैसले लेने में अहम माना जाता है.

पहली कैबिनेट मीटिंग में क्या बोले पीएम मोदी?
सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में पीएम ने सभी मंत्रियों को बेवजह बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. उन्होंने मीटिंग में कहा कि अपने मंत्रालय से संबंधित विषयों पर जरूरी हो तब ही बोलें. प्रवचन देने से बचें. समय से मंत्रालय पहुंचें. समय से मंत्रालय पहुंचने पर कार्यालय के कर्मचारियों पर भी अच्छा असर पड़ता है. उन्होंने अपने राज्य मंत्रियों को भी फाइल भेजने की सलाह दी है और मंत्रालय के फैसलें में राज्यमंत्री को शरीक करने की सलाह दी है.

लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूकी बीजेपी
2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 543 में से 293 सीटें जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. हालांकि, बीजेपी अकेले 240 सीटें जीतकर लोकसभा में बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई. लोकसभा में जादुई संख्या 272 है. जेडीयू और टीडीपी बीजेपी की बड़ी सहयोगियों में शामिल है, जिन्हें मोदी मोदी मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई है.

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

युवा कांग्रेस ने मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोती

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अमित खन्ना के नेतृत्व में अचानक विरोध...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर नई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...