20.3 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeराज्य'रात में सो नहीं पाते, डर लगा रहता है...', श्रावस्ती में दलित...

‘रात में सो नहीं पाते, डर लगा रहता है…’, श्रावस्ती में दलित किशोर को पेशाब पिलाने का मामला

Published on

श्रावस्ती:

हम डर और दहशत से रातभर सो नहीं पाते हैं, हमें यही डर सताता रहता है कि अगर हमारे भाइयों को वह लोग रात में मारने आएंगे, उस समय अगर हम जाग रहे होंगे, तो हल्ला जरूर मचा लेंगे, ताकि हमारे भाई घर से बाहर भाग सकें और अपनी जान बचा लें, यह शब्द दलित संजू देवी के हैं, जिनके छोटे भाई को उन्हीं के गांव के तीन दबंगो ने कट्टे की नोक पर पटक कर अपना पेशाब पिला दिया, जिसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद घटना के 9 दिन बाद लिखी गई।

मजदूरी करके घर चलाते हैं पीड़ित परिवार
यह गांव सवर्ण बाहुल्य है। दलित के मात्र 4-6 घर हैं। वह भी सब आपस में पट्टीदार हैं। पीड़ित दलित परिवार के पास कागज में 32 बीघा जमीन है, लेकिन लगभग 25 बीघा जमीन नदी में कट गई है, इसलिए इस परिवार को 7 बीघा जमीन बची है। प्रदीप और उसके बड़े भाई चन्द्र प्रकाश द्वारा मजदूरी से कमाए गए पैसे से गुजारा करना पड़ता है ।

कट्टा कनपटी पर लगाकर पेशाब पिलाया
घटना के दिन मुन्नी लाल का डीजे किशन तिवारी के यहां बुक था, जिसको पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदीप की थी, क्योंकि वह आपरेटर था। प्रदीप ने जनरेटर पहुंचा दिया, लेकिन एक सोडियम लाइट रख कर वह किशन के साथ जा रहा था। रास्ते में पल्सर मोटरसाइकिल से दिलीप मिश्रा और सत्यम तिवारी आ गए और प्रदीप को रोक कर उन्होंने बीयर की बोतल में पेशाब किया। उसको पिलाने का प्रयास करने लगे। उसने मना किया तो एक झापड़ मारा और दिलीप ने कट्टा निकाल कर कनपटी पर लगा दिया। सत्यम और किशन ने उसे पकड़ लिया और उसके मुंह में बोतल घुसेड़ कर जबरदस्ती पेशाब पिला दिया। दरअसल, दिलीप, प्रदीप से इसलिए नाखुश था, क्योंकि एक दिन दिलीप पान मसाला खाकर दलित के बच्चों पर थूक रहा था, जिसका प्रदीप ने विरोध किया था।

9 जुलाई को लिखा गया मुकदमा
इस पूरी घटना की तहरीर प्रदीप के बड़े भाई चन्द्र प्रकाश पासवान ने 1 जुलाई को गिलौला थाने को दी, लेकिन एक सप्ताह तक गिलौला थाने की पुलिस टस से मस नहीं हुई, फिर पीड़ित ने लगभग एक सप्ताह बाद दूसरा एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया को दिया। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद 9 जुलाई को दिलीप मिश्रा, सत्यम तिवारी और किशन तिवारी के खिलाफ धारा- 115 (2), 351, 352 (एन एस ए) और अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया और उसी दिन इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

घर से बाहर नहीं निकल रहा पीड़ित का परिवार
पीड़ित प्रदीप का कहना है कि जब से यह तीनों छूट कर आए हैं, तब से हम कहीं बाहर नहीं जा पा रहे, क्योंकि इन लोगों ने चैलेंज किया है कि दोनों भाई कहीं भी मिले, तो इन्हें गायब कर दो। हम लोग डर के मारे सुकून से खा नहीं पा रहे हैं। हमारी मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वह यह डर रही कि अगर हम लोगों को कुछ हो गया, तो बूढ़ा बाप जो अक्सर बीमार रहता है, वह कुछ कर भी नहीं पाएगा और हमारे परिवार की देखभाल कौन करेगा।

आरोपी के पिता ने कहा- हम लोगों को फंसाया गया है
इस संबंध में आरोपी दिलीप मिश्रा के बड़े बाप बदलू राम मिश्रा से जब पूछा गया कि बच्चों को समझते क्यों नहीं कि ऐसी हरकत न करें, तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को फंसाया गया है। इसमें राजनीतिक प्रतिद्वन्द्विता का मामला है।

Latest articles

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

Mangal Gochar 2025:इन 3 राशियों की चमकेगी क़िस्मत धन करियर और सेहत में होगा ज़बरदस्त सुधार

Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज 30 जून 2025 को रात...

लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपाललापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्यवाई: राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...