झालावाड़
राजस्थान के झालावाड़ शहर के अकलेरा से दुखद घटना सामने आई हैं। यहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या से पहले दोनों के हाथों में चाकू लिया। साथ ही एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। प्रेमी जोड़ा शुक्रवार से ही लापता था। इन दोनों के शव रविवार को गरड़ा के जंगल में एक पेड़ पर फंदे से लटके हुए मिले।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कर दोनों शवों को परिजनों को सौंपा
झालावाड़ जिले के भालता थाना क्षेत्र के गरड़ा के जंगल में वहां से निकल रहे ग्रामीणों को बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने जंगल के भीतर जाकर देखा, तो वहां एक पेड़ पर एक युवक युवती के शव फंदे से लटके हुए थे। ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर भालता और घाटोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा। मृतका की शिनाख्त विवाहिता योगिता मीणा निवासी दुर्जनपुरा थाना क्षेत्र अकलेरा के तौर पर हुई। मृतक युवक की शिनाख्त खरेड़िया थाना क्षेत्र कामखेड़ा निवासी सुशील मीणा के तौर पर हुई। पुलिस ने दोनों शवों को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया, जहां आज सुबह सोमवार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
युवती की दो महीने पहले ही हुई थी शादी
भालता थाना अधिकारी ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार योगिता का 2 महीने पहले ही समीप के देवली गांव में विवाह हुआ था। लेकिन विवाह के बाद से ही योगिता ससुराल नहीं जाकर पीहर में ही रह रही थी। शुक्रवार को उसके ससुराल वाले लेने आए, तो यह अपने प्रेमी सुशील मीणा के साथ फरार हो गई। परिजन तभी से दोनों की तलाश कर रहे थे, जिनके शव रविवार को भालता थाना क्षेत्र के जंगल में पेड़ पर लटके मिले। परिजनों की ओर से मामले में कोई संदेह नहीं जताया गया है। मामला खुदकुशी का ही दिखाई दे रहा।
प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, जिसमें दोनों अपने हाथों में चाकू लिए दिख रहे है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है और अनुसंधान में जुटी है।