— घरों में पहुंच रहा है गंदा पानी, बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं पेट संबंधी बीमारियों से हो रहे पीडित
भोपाल।
भेल क्षेत्र के रायसेन रोड स्थित पटेल नगर के रहवासियों ने बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग को लेकर कॉलोनाइजर गंधर्व लैंड एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, कलेक्टर और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व रहवासियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया।
रहवासियों का कहना है कि बीते कई सालों से कॉलोनी के कई घरों में बदबूदार, मटमैला पानी आ रहा है। बारिश के दिनों में समस्याएं बढ जाती हैं। जिससे परिवार के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं पेट संबंधी बीमारियों से घिरते जा रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि दूषित जल भराव, जल परीक्षण, स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल बहाल करने के लिए जल्द उपचारात्मक कार्रवाई के साथ निर्धारित समय पर रोजाना जल प्रदाय की व्यवस्था की जाए।
रहवासियों ने शासन और कॉलोनाइजर को चेताया कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा।