Cyber Fraud या Online Scam के बारे में तो आपने सुना होगा। अब एक नए तरीके का स्कैम चल रहा है। कई बार यूजर्स से OT मांगा जाता है और उनके बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं। आज हम आपको जिन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी मदद से आपको ये समझने में आसानी होने वाली है कि आखिर OTP Scam से कैसे बचा जा सकता है? अब कुछ टिप्स सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (CERT-In) की तरफ से भी दिए जा गए हैं तो चलिये पहले इन्हीं पर बातचीत करते हैं-
CERT-In ने दी नई वॉर्निंग-
CERT-In की तरफ से OTP फ्रॉड की चेतावनी दी गई है। एजेंसी ने कहा कि बीते दिनों ऐसे बहुत सारे मामले देखे गए हैं, जिसमें यूजर्स से OTP मांगकर उनका बैंक अकाउंट तक खाली कर दिया गया है। साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से लगातार यूजर्स को टारगेट भी किया जा रहा है। CERT-In की तरफ से लोगों को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। एक छोटी गलती की वजह से स्कैमर्स के हाथ में लोगों की पूरी बैंक अकाउंट डिटेल हो जाती है।
कैसे रहें सुरक्षित ?
स्कैम से बचने का एक ही तरीका है कि आप OTP नंबर शेयर न करें। अगर आपके पास कोई भी ऐसी कॉल आए, जहां निजी जानकारी मांगी जाए तो इसे भूलकर भी न शेयर करें। सबसे सुरक्षित तरीका है कि आप ऐसी कॉल का कोई जवाब ही न दें। स्कैमर्स अपनी बातों में यूजर्स को फंसाते हैं और इसकी मदद से वह निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप ऐसे किसी भी कॉल का जवाब ही न दें।
कैसे करते हैं साइबर क्रिमिनल यूजर्स को टारगेट ?
बैंक के टोल फ्री नंबर होने का दावा करते हैं
कुछ ऐसे नंबर्स को हैक करते हैं जो किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स के हों
कई बार नकली पुलिस कर्मी बनकर भी लोगों को कॉल करते हैं