22.3 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यजलेबी या कुछ और... हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद क्यों...

जलेबी या कुछ और… हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद क्यों चर्चा में आई गोहाना विधानसभा सीट

Published on

चंडीगढ़

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद गोहाना सीट सबसे ज्यादा ट्रेंड करने लगी। इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और रोहतक सीट से सांसद रहे चुके अरविंद शर्मा ने जीत हासिल की है। उन्होने लगातार तीन बार से जीतते आ रहे कांग्रेस प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक को हराया है। लेकिन इस सीट के ट्रेंड होने के पीछे बीजेपी की जीत नहीं है। इसके पीछे की वजह मातूराम की जलेबी। हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के नेताओं खूब जलेबी खाई भी और बांटी भी। दरअसल ये सब कांग्रेस को चिढ़ाने के लिए किया जा रहा था। 8 तारीख की सुबह जब पहले रुझान आए तो कांग्रेस काफी खुश थी। कांग्रेस के नेता जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे और गोहाना की जलेबी पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को भेजने की बात कह रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग बढ़ी कांग्रेस के अरमान धरे रह गए।

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसे ‘जलेबी तंज’
बीजेपी ने जीत के बाद कांग्रेस के इन बयानों पर जमकर तंज कसे। सोशल मीडिया पर गोहाना के मातूराम की जलेबी ट्रेंड होने लगी। इस पर काफी मीम भी बनने लगे। दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जब राहुल गांधी सोनीपत के गोहाना में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तब रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें गोहाना की जलेबी खिलाई। जलेबी खाने के बाद राहुल भी इसके मुरीद हो गए और प्रियंका गांधी के लिए पैक कराकर ले गए। इसके बाद राहुल गांधी ने जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बात कही। उसके बाद से गोहाना की जलेबी की चर्चा जोरों पर है।

हरियाणा के मशहूर हलवाई थे मातूराम
मातूराम हलवाई ने इस जलेबी को इजाद किया था। मातूराम की जलेबी ट्रेंड होने पर इस जलेबी की दुकान के संचालक का भी रिएक्शन आया है। मातूराम के पोते मनोज गुप्ता का कहना है कि यह फैक्ट्री का सामान नहीं, यह हमारी दुकान का सामान है। यहां 100 फीसद शुद्ध घी से जलेबी बनाई जाती है। यह एक हफ़्ते तक खराब नहीं होती। हम एक हफ्ते की गारंटी दे रहे हैं, लेक‍िन यह एक हफ्ते से ज्यादा चलेगी। जब राहुल गांधी ने इसे खाने के बाद इसकी तारीफ की, तो इसका मतलब है कि यह बढ़िया सामान है।

राहुल गांधी ने कही थी फैक्ट्री लगाने की बात
राहुल गांधी द्वारा फैक्ट्री लगाने और विदेश में इसके प्रचार-प्रसार के बारे में उन्होंने कहा कि यह फैक्ट्री का सामान नहीं है, यह हमारी दुकान का सामान है। हमारे यहां दस-बारह लोग काम करते हैं। हमारी तीन दुकानें हैं। हम 10-12 हजार लोगों को रोजगार कैसे दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह दुकान मेरे जन्म से पहले से चल रही है।

Latest articles

विधानसभा में श्रम विभाग के संशोधित नियमों को दी मंजूरी, विपक्ष ने किया वाक आउट—कहा यह मजदूरों का शोषण बढ़ाने वाला  

भेल भोपालविधानसभा में श्रम विभाग के संशोधित नियमों को दी मंजूरी, विपक्ष ने किया...

दादाजी धाम मंदिर में तुलसी दास जन्मोत्सव मनाया गया

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में तुलसी दास जन्मोत्सव मनाया गया,दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड...

राकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने

भोपालराकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने,भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के...

Mineral Deficiency Symptoms: शरीर में मिनरल्स की कमी जानें क्या हैं 5 जरूरी संकेत और क्यों है ये इतना खतरनाक

Mineral Deficiency Symptoms: क्या आप जानते हैं कि अगर हमारे शरीर में जिंक, कैल्शियम,...

More like this

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...