दुबई (यूएई),
न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. रविवार (20 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से पराजित किया. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने पहली बार यह खिताब जीता है. वहीं साउथ अफ्रीका का खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया. न्यूजीलैंड की जीत में एमेलिया केर ने अहम भूमिका निभाई. केर ने बल्ले से 43 रन बनाए और फिर 3 विकेट्स भी अपने नाम किए.
न्यूजीलैंड की टीम तीसरी बार वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम लगातार दूसरा फाइनल खेल रही थी, लेकिन इस बार भी उसे निराशा हाथ लगी. पिछले साल साउथ अफ्रीका को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल मुकाबले में सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रही थीं. वहीं लौरा वोलवार्ड साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रही थीं.
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान वोलवार्ड और ताजमिन ब्रिट्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर्स में 51 रन जोड़े. हालांकि ओपनिंग साझेदारी के टूटते ही साउथ अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई और उसने लगातार अंतराल में विकेट्स खोए. अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान वोलवार्ड ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. वहीं ब्रिट्स ने 17 और क्लो ट्रायोन ने 14 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से एमेलिया केर और रोजमेरी मैयर ने तीन-तीन विकेट लिए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्जिया एमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. केर ने 38 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए. वहीं ब्रूक हालीडे ने तीन चौके की मदद से 28 गेंदों पर 38 रन बनाए. हालीडे और केर के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी हुई. ओपनर बैटर सूजी बेट्स ने भी 32 रनों की उपयोगी पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए एन म्लाबा ने दो विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा 6 खिताब
बता दें कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के कारण इस बड़े टूर्नामेंट को बांग्लादेश से यूएई में ट्रांसफर किया गया. महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली विजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह खिताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. जबकि वेस्टइंडीज ने 2016 में खिताब जीता था. भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया था, तब वह फाइनल में पहुंची थी. जहां ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से रौंदा था.