मंत्री सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय ने छठ पूजा घाट का किया निरीक्षण

भोपाल।

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय ने अन्ना नगर स्थित खेल ग्राउंड में छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं को उच्चस्तरीय पैमाने पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्रीमती अनिता शुक्रवारे सहित नगर निगम, लोक निर्माण व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर श्रीमती मालती राय ने आगामी छठ पूजा के दृष्टिगत शनिवार को अन्ना नगर खेल ग्राउंड स्थित छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया और छठ पूजा हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री सारंग ने छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी व्यवस्थाओं को उच्चस्तरीय पैमाने पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर निर्देशित किया कि छठ पूजा घाटों व पूजा स्थलों एवं उनके आसपास तथा पहुंच मार्गों पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ पेयजल और प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएं। श्री सारंग ने घाटों की आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं पुताई कराने के निर्देश भी दिए।

About bheldn

Check Also

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में कंबल बांटे

भेल भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म …