‘बताओ बकरी चोरी में 10 साल सजा, फांसी घर में हुई मुलाकात’, आजम खां की हालत पर तरस खा गए चंद्रशेखर

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सपा के कद्दावर नेता आजम खान से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की मुलाकात सीतापुर जेल में हुई है। आजम खान से मुलाकात करने के बाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया व सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जोरदार हमला बोल दिया है। चंद्रशेखर ने कहा कि आजम खान से बहुत करीबी और पारिवारिक रिश्ता है। उनको छोटे-छोटे मामलों में बड़ी सजा सुनाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आजम खान को जिस जज ने निर्दोष साबित किया उसका शाम तक ट्रांसफर हो गया। साथ ही कहा कि मेरी उनसे फांसी घर में मुलाकात हुई है।

नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि मेरी आजम खान से फांसीघर में मुलाकात हुई है। उन्होंने बताया कि जहां आजादी से पहले फांसी दी जाती थी उसी फांसी घर में मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि परेशानी के बादल जल्द छट जाएंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि राजनीतिक नफा और नुकसान की बात होती तो मैं चुनाव से पहले मुलाकात करने आता। क्योंकि अगर आजम खान एक बार भी इशारा कर देते तो उपचुनाव में यूपी की राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन हो जाता। नगीना सांसद ने बताया कि जब मेरे ऊपर गोली चली थी तो आजम खां अपने पूरे परिवार समेत मुझसे मिलने आए थे। आजम खान समय-समय पर अपनी पार्टी में मेरे लिए लड़ाई लड़ी है।

दरअसल सपा नेता आजम खान लंबे समय से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनसे मुलाकात करने के लिए गुरुवार को नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद सीतापुर पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई। वहीं सपा नेता से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से कई बार मुलाकात करने आना चाहता था। लेकिन दो बार प्रयास करने के बाद उनकी तबियत खराब होने के कारण नहीं आ पाया। आज काफी लंबी बातचीत हुई है। मेरा उनसे बहुत करीबी, दोस्ताना पारिवारिक रिश्ता है। उनपर बकरी चोरी कराने के मामले में 10 साल की सजा हुई है। जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या और संवैधानिक संस्थाओं को कुचला जा रहा है वो किसी से छुपा नहीं है।

भीम आर्मी के ने बताया कि आजम खान की तबीयत ठीक नहीं है और उनकी आंखों में इंफेक्शन है। उनके हालात देखकर मुझे बड़ी तकलीफ हुई है। उन्होंने भाजपा सरकार से अपील करते हुए कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन बीते काफी समय से देखा गया है कि सरकारी मशनरी का दुरुपयोग करके राजनीतिक विरोधियों को सत्ता ने हटाने का काम हुआ है। ये दुरुपयोग ठीक नहीं है। ये पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहेगा और आने वाली पीढ़ी को इसका खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। आगर आज आप अन्याय करेंगे तो कल दूसरा व्यक्ति भी ताकत मिलने पर अन्याय करेगा।

चंद्रशेखर ने बताया कि आजम खान ने उनसे कहा कि हम बदले में नहीं बल्कि बदलाव में भरोसा रखते हैं। इसके साथ ही उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिस तनाव और हिंसा में कल का चुनाव हुआ है शायद ही इस तरह से चुनाव पहले कभी हुआ हो। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को कम सीटें मिली तो शायद केंद्र सरकार सीएम योगी को ना छोड़े, इसलिए सीएम योगी ने पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।

About bheldn

Check Also

क्या पूरा होगा अजित पवार का मुख्यमंत्री बनने का सपना? पुणे में लगाए गए बैनरों से महाराष्ट्र में

पुणे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया के बाद किसकी सरकार सत्ता में आएगी? …