उज्जैन
जिले के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हो गया। यहां बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के साथ मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट के दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया और बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी मौजूद थे। विवाद को देखते ही गौतम टेटवाल मंच से उतर कर बीच बचाव करते नजर आए।
दरअसल, उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए जगह- जगह मंच लगाए गए थे। इसी क्रम में महिदपुर से 3 किमी दूर नारायण रोड पर भी स्वागत मंच लगा हुआ था। यहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी मंच पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा विधायक सतीश मालवीय, भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश के उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान पहुंचे थे।
मंच से उतरते ही शुरू हो गई पिटाई
मंच पर स्वागत होने के बाद पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान जैसे ही नीचे उतरे तो उन पर हमला हो गया। पूर्व विधायक के साथ मारपीट होने लगी। मंच पर मौजूद प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने जब यह दृश्य देखा तो हाथ में लिया हुआ माइक छोड़कर मंच से नीचे कूदे और हमला करने वालों को धक्का देते हुए भगाया।
लंबे समय से चल रहा था विवाद
बता दें कि भाजपा नेताओं के बीच आपस में खींचातानी लंबे समय से चली आ रही है। आज यह विवाद खुलकर सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिस मंच के पास यह घटना हुई वह मंच भाजपा की बगावत कर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़े प्रताप सिंह आर्य द्वारा लगाया गया था। सम्भवतः उन्हीं के समर्थकों द्वारा पूर्व विधायक बहादुर सिंह के साथ मारपीट की गई है। प्रताप सिंह आर्य भाजपा के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के खिलाफ ही निर्दलीय चुनाव लड़े थे। तभी से आपसी मतभेद दिखाई दे रहा था।