6.6 C
London
Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorized'तारक मेहता...' के असित मोदी ने पलक सिधवानी के आरोपों पर तोड़ी...

‘तारक मेहता…’ के असित मोदी ने पलक सिधवानी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वो मेरी बेटी जैसी है, दुख होता है

Published on

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, लेकिन ये पिछले कई महीनों से विवादों के कारण भी खूब सुर्खियों में रहा। कई पुराने एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया। कई ने तो प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर गंभीर आरोप भी लगाए। इनमें पलक सिधवानी भी शामिल हैं। अब उनके इल्जामों पर असित ने रिएक्ट किया है।

पलक सिधवानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभआती थीं। उनके खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने चौंकाने वाले दावे किए थे। उन्होंने निर्माताओं पर मानसिक उत्पीड़न और पेमेंट नहीं करने का इल्जाम लगाया था।

असित ने पलक के आरोपों पर दिया रिएक्शन
पलक सिधवानी के दावों पर अब Asit Kumar Modi ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पलक उनकी बेटी जैसी हैं। उन्होंने तर्क दिया कि शो के खिलाफ चौंकाने वाले आरोप लगाने के बाद वो बहुत दुखी हैं। ये भी स्पष्ट किया कि उन्हें पलक से कोई शिकायत नहीं है।

असित ने कहा- पलक बेटी जैसी है
असित मोदी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, ‘जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मैं इमोशनल हो जाता हूं, क्योंकि मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं। पलक के जाने से मुझे वाकई बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं उसे बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता हूं। ‘तारक…’ का हिस्सा रहे और मेरे साथ काम करने वाले सभी एक्टर मेरे लिए खास हैं। अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता। मेरा लक्ष्य एक ऐसा शो बनाना है, जो पॉजिटिविटी और खुशी फैलाए, इसलिए मैं खुद को दुख या शिकायतों से दूर नहीं रख सकता।’

इन आरोपों से असित को हुआ दुख
असित मोदी ने आगे बताया कि वे पलक के आरोपों से कानूनी तौर पर निपट रहे हैं और उन्होंने उन दावों का खंडन किया कि सेट पर माहौल दुश्मनी भरा है। वो कहते हैं, ‘जहां तक पलक की घटना का सवाल है, चीजों को कानूनी तौर पर निपटाया जा रहा है। हमें सेट पर अनुशासन बनाए रखना होता है। अगर आप पहले से ही किसी संगठन के साथ काम कर रहे हैं, तो क्या आपको अन्य काम करने की भी अनुमति होगी, है न? इसी तरह, हमारे पास भी कुछ नियम हैं, क्योंकि हमें हर महीने 26 एपिसोड शूट करने होते हैं। हर कोई TMKOC पर पूरे दिल और खुशी से काम करता है। जब कोई छोड़ता है और ऐसे आरोप लगाता है तो मुझे दुख होता है।’

असित कुमार मोदी ने कही ये बात
उन्होंने फिर से कहा, ‘जब आप किसी शो में 5-10 साल बिताते हैं, परिवार बनते हैं और एक-दूसरे के घरवालों को जानते हैं तो उसके बाद इस तरह के बयान देना सही या उचित नहीं लगता है।

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...