भेल भोपाल।
सेंट जॉन्स ईएलसी चर्च में रविवार को युवक—युवती संग रविवार मनाया गया, जिसमें सन्डे स्कूल के विद्यार्थी एवं युवक और युवतियों ने अपने द्वारा से विशेष प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं जिसमें पवित्र बाइबल की धर्म शिक्षा में यह संदेश रेवरेंट डॉक्टर अनिल मार्टिन के द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चे सांसारिक आकर्षणों,मोबाइल,फेसबुक इंस्टाग्राम से हटकर समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान। माता-पिता बुजुर्गों का आदर करें,समाज की हर जिम्मेदारी उत्तरदायित्व को ईमानदारी से निर्वहन करें। साथ ही समाज और देश के विकास और उन्नति में प्रभु यीशु मसीह के द्वारा से दी गई शिक्षाओं से प्रेम, त्याग, बलिदान, सेवा एवं कर्तव्य प्रेरणा सें अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।