17.5 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeग्लैमरलापता लेडीज की सीधी-सादी जया ने ​लेस वाले कपड़े पहन करवाया बोल्ड...

लापता लेडीज की सीधी-सादी जया ने ​लेस वाले कपड़े पहन करवाया बोल्ड फोटोशूट, संस्कारी लड़की का इतना किलर रूप पहले नहीं देखा

Published on

बॉलीवुड गलियारे में हर साल ऐसे बहुत से फ्रेश फेस आते हैं, जो पॉपुलर्टी के मामले में लीडिंग स्टार्स तक को पीछे छोड़ देते हैं। हालांकि, इसका पूरा क्रेडिट उनकी कमाल की एक्टिंग-शानदार परफॉरमेंस, गुड लुक्स और सिजलिंग स्टाइल को जाता है, जो न केवल उनके स्टारडम में चार चांद लगा देता है बल्कि उन्हें लाइमलाइट से भी पीछे हटने नहीं देता। इस बार ये कमाल किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ की जया यानी प्रतिभा रांटा ने कर दिखाया है, जिनका जलवा फिल्म से एकदम अलग ही है।

यह हसीना अपने हर एक लुक्स से साबित कर चुकी है कि वह किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं है। उन्हें जब भी किसी इवेंट में स्पॉट किया जाता है, तो हर कोई बस उनके फैशन लुक्स की तारीफ करता नजर आता है। यही तो एक वजह भी है कि फिट फिगर की मालकिन जो कुछ भी करती हैं, वो एकदम से नोटिस में आ जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला, जब इस हसीना को एक फेमस मैगजीन ने अपनी म्यूज के तौर पर चुना।

बन गई बोल्ड बाला
फिल्म में सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाने वाली प्रतिभा रांटा एक नामी मैगजीन के लिए इस बार कवर गर्ल बनीं। इस फोटोशूट में उनके लिए ऐसे-ऐसे कपड़े चुने गए, जो अदाकारा की ग्लैमरस इमेज को एक कदम आगे ले जाने का काम कर रहे थे। किसी में उन्हें रफल गाउन पहनकर सेक्सी पोज देते देखा गया, तो किसी में वह पूरी तरह से सी-थ्रू कपड़ों में अपनी कामुक अदा दिखाती नजर आईं।

स्विमसूट स्टाइल वाली ड्रेस में किया ऐस
इस शूट में प्रतिभा रांटा के एक लुक के लिए का स्विमसूट स्टाइल वाला ऑउटफिट पिक किया था, जिसे फैशन डिज़ाइनर ईशा जजोदिया के रोज़रूम से लिया था। इस लुक के साथ उनकी जूलरी को मिनिमल रखा था, जिसके लिए एक्ट्रेस को ब्रासलेट और मांग टीका पहना गया था।उनके मेकअप को ग्लॉसी एंड डुइ रखते हुए बालों को मेसी टच दिया था, जिसमें उनके पोज करने के तरीके से उनके पूरे लुक को एक झटके में हद का बोल्ड बना दिया। हालांकि, इसमें सेक्सीनेस और ऊम्फ का हिंट उनका ऑउटफिट भी डाल रहा था, जो पूरी तरह नाजुक लेस से बना था।

गाउन में जीता दिल
प्रतिभा रांटा के इस लुक को ग्रेस और एलिगेंस से मिक्स रखा था। उन्होंने पेस्टल पिंक शेड का गाउन पहना था, जिसमें ऑफ शोल्डर नेकलाइन पर लेस एम्ब्रॉइडरी नजर आ रही थी, जो उसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रही थी। वहीं इस ऑउटफिट को टाइट फिट रखा था, जो उनकी फिगर को हाइलाइट करने का काम कर रहा था।ओवरऑल ऑउटफिट पर 3डी फ्लोरल डिजाइन था, जोकि इसकी यूएसपी रहा। वहीं ग्लैम कोशंट बढ़ाने के लिए इस हसीन बाला ने पर्ल मेड हेडगियर लगाया था, जिसके साथ मेकअप को ग्लोइंग रखा था।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this