भोपाल
हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन का कंपनी में डायरेक्टर ईएंडआरडी के पद पर चयन हुआ है। खबर है कि चयन प्रक्रिया के चलते करीब तीन माह तक श्री रामनाथन भोपाल यूनिट में काम करते रहेंगे। इसके चलते फ़िलहाल यह तय नहीं हो पा रहा है कि आखिर कौन बनेगा इस यूनिट का मुखिया हालांकि इसके लिए कई नामों की अटकलें लगाई जा रही हैं। भेल के मुखिया ने इस बडी यूनिट के लिए नए ईडी की तलाश शुरू कर दी है। भोपाल से कोई बनेगा या नहीं इस पर भी सवालिया निशान लग गया है। जिस तरह से श्री रामनाथन इस यूनिट को नंबर वन बनाए रखा उसी तरह इसी तरह का ईडी इस यूनिट को चाहिए। इसकी चर्चाएं कारखाने में चल रही हैं। हालांकि श्री रामनाथन का प्रमोशन हुआ है फ़िर भी यूनिट के लोगों को इनका जाना रास नहीं आ रहा है। खबर यह भी है कि इस साल भेल के ईडी पद के साक्षात्कार होने के बाद भी भोपाल यूनिट के मुखिया का फैसला होगा।