19.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराष्ट्रीयतो क्या एयरोस्पेस में होगी प्राइवेट कंपनियों की एंट्री, IAF चीफ ने...

तो क्या एयरोस्पेस में होगी प्राइवेट कंपनियों की एंट्री, IAF चीफ ने कर दी बैटिंग

Published on

नई दिल्ली

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने लड़ाकू विमान तेजस की धीमी गति से उत्पादन पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि 2009-2010 में 40 विमानों का ऑर्डर दिया गया जो अभी तक वायुसेना के बेड़े में शामिल नहीं हुआ है। यह देरी चीन जैसे प्रतिद्वंद्वी देशों को देखते हुए और चिंताजनक है, जो अपनी वायुसेना को लगातार आधुनिक बना रहा है। वायुसेना प्रमुख (एयरोस्पेस में आत्मनिर्भरता: आगे का रास्ता) सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां तक चीन का सवाल है सिर्फ संख्या ही नहीं बल्कि तकनीक भी तेजी से बढ़ रही है। हमने हाल ही में नई पीढ़ी के फाइटर विमानों की उड़ान देखी जिसे उन्होंने स्टेल्थ लड़ाकू विमान के रूप में उतारा है। उन्होंने इस क्षेत्र में प्राइवेट कंपनियों के शामिल करने पर जोर दिया।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि निजी कंपनियों को भी इसमें शामिल होना चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा बढ़े और कई विकल्प उपलब्ध हों। इससे उत्पादन में तेजी आएगी और गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अनुसंधान और विकास (R&D) में समय सीमा नहीं निभाई जाती है तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। देरी से मिली तकनीक, न मिलने के समान है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि हमें कुछ निजी क्षेत्र के खिलाड़ियों को शामिल करने की जरूरत है।

तेजस प्रोजेक्ट में देरी के कारण
तेजस प्रोजेक्ट में इतनी देरी के कई कारण हैं। इसमें तकनीकी चुनौतियां, उत्पादन में आने वाली बाधाएं और प्रशासनिक देरी शामिल हैं। सिंह ने कहा कि पहला तेजस विमान 2001 में उड़ा था, लेकिन इसे 2016 में ही भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया, जिसमें 15 साल की देरी हुई। उन्होंने यह भी कहा कि उत्पादन क्षमता की कमी के कारण पहले 40 विमान भी अभी तक नहीं मिल पाए हैं।

चीन का बढ़ता सैन्य खतरा
चीन ने हाल ही में अपने 6वीं पीढ़ी का स्टेल्थ लड़ाकू विमान का सफल परीक्षण किया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। यह भारत के लिए एक चिंता का विषय है क्योंकि चीन अपनी वायु सेना को आधुनिक बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीन केवल संख्याओं में ही नहीं बल्कि तकनीक में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...