16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराष्ट्रीयइरशाद! दोस्ती जब किसी से की जाए, दुश्मनों की भी राय ली...

इरशाद! दोस्ती जब किसी से की जाए, दुश्मनों की भी राय ली जाए…, जिंदगी पर राहत इंदौरी की 10 शारियां

Published on

राहत इंदौरी ने तमाम गजलों, शायरियों और गीतों के जरिए अपने दिल की बात दुनिया तक पहुंचाई है। वह गंभी शायर होने के साथ-साथ युवाओं के भी दिल के गरीब थे। सोशल मीडिया पर उनकी गजल का एक हिस्सा बुलाती है मगर जाने का नहीं… खूब वायरल रहा है। हम आपके लिए राहत साहब की कुछ शेर लेकर आए हैं जो जिंदगी के कई हालातों पर सटीक बैठते हैं और आपकी भावनाओं को जुबान देते हैं।

1. आंख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।

2. उस की याद आई है सांसो जरा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।

3. दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए।

4. न हम-सफर न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पांव का कांटा हमीं से निकलेगा।

5. शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।

6. घर के बाहर ढूंढता रहता हूं दुनिया
घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है।

7. हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं
मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिंदुस्तान कहते हैं।

8. रात की धड़कन जब तक जारी रहती है
सोते नहीं हम जिम्मेदारी रहती है।

9. तुझ से मिलने की तमन्ना भी बहुत है लेकिन
आने जाने में किराया भी बहुत लगता है।

10. दिन ढल गया तो रात गुज़रने की आस में
सूरज नदी में डूब गया हम गिलास में।

राहत इंदौरी का जन्म एक जनवरी 1950 को हुआ था। उन्होंने इंदौर से ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी। राहत साहब ने अपने करियर की शुरुआत मुशायरों से की थी। इसके बाद उन्होंने ऐसी शायरियां, गजलें और गीत लिखें जो आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं।

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this

PM Modi Maldives Visit:भारत-मालदीव ने किए 8 बड़े समझौते ₹4850 करोड़ का क्रेडिट और UPI लॉन्च

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा के दौरान भारत और...