यूनियन नेता ने शास्त्री जी की 59वीं पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण

भेल, भोपाल।

देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 59वीं पुण्यतिथि शनिवार को पिपलानी स्थित शास्त्री पार्क में श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई। दीपक गुप्ता ने कहा की देश के सर्वोच्च पद पर होते हुए अपना जीवन किस तरह सादगी के रूप जीना चाहिए ये हमें लाल बहादुर शास्त्री जी से सीखना चाहिए। जब देश में अन्न की कमी हुई तो उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देते हुए कहा की हमें एक वक्त का अन्न त्याग देना चाहिए। तो देश वासियों ने उनके इस कदम को सराहा, जब वे दिल्ली से बाहर गए हुए थे तो उनके बेटे द्वारा सरकारी वाहन का उपयोग कई जगह किया गया जब वे लौटे तो उनको यह बात पता चली तो उन्होंने पूरा भुगतान अपने वेतन से करवाया। कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री मार्केट के वरिष्ठ समाजसेवी योगेंद्र कौशल द्वारा किया गया। इस अवसर पर पी एन उपाध्याय, लोकेंद्र शेखावत, भारत सोलंकी, नरेश जादौन, हरिराम प्रजापति, नारायण बरखानिया, सहित कई जन शामिल हुए।

About bheldn

Check Also

महाकुंभ में गूंजेगा जनजाति संस्कृति रक्षा का शंखनाद

— 6 से 10 फरवरी तक जनजाति समागम में 25 हजार जनजातियों की सहभागिता प्रयागराज। …