16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
HomeखेलIND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट,...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

Published on

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच 29 जुलाई को मैदान पर हुई गरमागरम बहस ने अब तूल पकड़ लिया है. इस विवाद को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब गौतम गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद की अंदरूनी रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें कुछ और नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं, जिससे हर कोई अपनी-अपनी कहानी बयां कर रहा है.

गौतम गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद की अंदरूनी रिपोर्ट

सूत्रों के अनुसार, जब भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से पिच के बारे में बात करने गया, तो उन्होंने कथित तौर पर उन पर ताना मारा. उस समय गंभीर ने कोई जवाब नहीं दिया और खुद को संयमित रखा. इसके बाद जब गंभीर खुद पिच देखने गए, तो उन्हें 2.5 मीटर दूर से देखने के लिए कहा गया. यह बात भारतीय खेमे को बिल्कुल पसंद नहीं आई, क्योंकि अन्य क्यूरेटर आमतौर पर ऐसी पाबंदियां नहीं लगाते हैं, खासकर जब टीम के कोच जूते की जगह रबर वाले स्नीकर्स पहने हों.

Trulli

मामला तब और बढ़ गया जब फोर्टिस ने कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य पर चिल्लाना शुरू कर दिया, जो मैदान पर एक आइस पैक ला रहा था. बताया जा रहा है कि फोर्टिस के स्टाफ पर चिल्लाने का तरीका गंभीर को नागवार गुजरा. इसी बात पर गौतम गंभीर का पारा चढ़ा और उन्होंने पिच क्यूरेटर को जमकर लताड़ा. गंभीर ने फोर्टिस से कहा, “आप हमें नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है, आपको हमें बताने का कोई हक नहीं है, आप सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हैं और कुछ नहीं.”

इस दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि फोर्टिस ने मामले की रिपोर्ट करने की धमकी दी, जिस पर गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, “जाओ, जिसकी भी रिपोर्ट करनी है, कर दो.” भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा और उन्होंने फोर्टिस को शांत करने की कोशिश की. कोटक ने बाद में बताया कि भारतीय टीम ने क्यूरेटर के खिलाफ कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़िए: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने

रविचंद्रन अश्विन ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं टीम को मुश्किल परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं. यह घटना इंग्लैंड और भारत के बीच पहले से ही तनावपूर्ण चल रही टेस्ट सीरीज में एक और नया अध्याय जोड़ दिया है.

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

इतिहास रचा! 11 गेंदों में 8 छक्के, मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल...

Arshdeep Singh के साथ क्यों हो रहा है ‘अन्याय’? कोचिंग स्टाफ ने बताया- बार-बार प्लेइंग-11 से बाहर रहने की असली वजह

टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद, भारतीय टीम के बाएं हाथ...