IND U19 vs ZIM U19: आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में आज भारत और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने हैं। सुपर-6 स्टेज के इस बेहद अहम मुकाबले में सबकी निगाहें भारतीय टीम के सितारों पर टिकी हैं। लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ, सोशल मीडिया पर एक सवाल तेजी से वायरल होने लगा कि आखिर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और कप्तान आयुष महात्रे (Ayush Mhatre) समेत पूरी टीम इंडिया अपने हाथ पर काली पट्टी (Black Armbands) बांधकर क्यों खेल रही है? इस ‘ब्लैक आर्मबैंड’ के पीछे की वजह काफी भावुक कर देने वाली है, जिसने क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ दी है।
मैच की शुरुआत में जब कप्तान आयुष महात्रे टॉस के लिए आए, तभी उनके हाथ पर काली पट्टी देखी गई। इसके बाद राष्ट्रगान के दौरान वैभव सूर्यवंशी और पूरी टीम इंडिया इसी अंदाज में नजर आई। दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा (I.S. Bindra) का कुछ दिनों पहले निधन हो गया है।1 भारतीय क्रिकेट में उनके अभूतपूर्व योगदान और उनकी याद में युवा खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। पूरा क्रिकेट जगत आज इस महान शख्सियत को याद कर रहा है।
लगातार तीन जीत के बाद अब मिशन जिम्बाब्वे फतह
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। लीग स्टेज में पहले अमेरिका को धूल चटाई, फिर बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सुपर-6 में अपनी जगह पक्की की। शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया से फैंस को उम्मीद है कि वे इस मैच में भी अपना दबदबा बनाए रखेंगे। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने मैदान पर उतरते ही अपना ‘रौद्र रूप’ दिखाना शुरू कर दिया।
30 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक, मैदान के हर कोने में लगाए चौके-छक्के
जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी, तो सबकी नजरें 14 साल के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी पर थीं। वैभव ने निराश नहीं किया और महज 30 गेंदों में 52 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली। उनकी इस पारी में 4 कड़क चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लग रहा था मानो मैदान पर रनों की बारिश हो रही हो। हालांकि कप्तान आयुष महात्रे (21 रन) और एरोन जॉर्ज (23 रन) बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन वैभव ने टीम को वो शुरुआत दी जिसकी जरूरत थी।
विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू पर टिकी हैं नजरें
वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद उप-कप्तान विहान मल्होत्रा ने मोर्चा संभाला। ताजा जानकारी मिलने तक टीम इंडिया ने 21 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं। विहान मल्होत्रा 31 रनों पर खेल रहे हैं, जबकि अभिज्ञान कुंडू 8 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वे जिम्बाब्वे के सामने 300 से ज्यादा का विशाल लक्ष्य रखें, ताकि गेंदबाजों के लिए काम आसान हो जाए और सेमीफाइनल की राह और भी आसान हो सके।
Read Also: बीएचईएल के जवाहर लाल नेहरू स्कूल सीनियर विंग में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
देश के लिए खेलने के साथ बुजुर्गों का सम्मान करना नहीं भूले युवा सितारे
इंटरनेट पर आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि ये युवा खिलाड़ी न केवल मैदान पर रनों की बरसात कर रहे हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास और उसके पुरोधाओं का सम्मान करना भी बखूबी जानते हैं। बिंद्रा साहब को दी गई यह श्रद्धांजलि दिखाती है कि टीम इंडिया की यह नई पौध कितनी संस्कारी और जागरूक है। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को कितनी जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।
