16.9 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्य'मुझसे गलती हो गई...', महाकुंभ पर भड़काऊ पोस्ट लिखने वाले ने रोते...

‘मुझसे गलती हो गई…’, महाकुंभ पर भड़काऊ पोस्ट लिखने वाले ने रोते हुए मांगी माफी

Published on

बरेली,

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी और प्रयागराज में होने जा रहे कुंभ को लेकर कमेंट किया है. इसके कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. बस फिर क्या था. आरोपी को गलती का ऐहसास हुआ और थाने के हवालात से बाहर आते हुए कहने लगा कि उससे गलती हो गई, वह सबका सम्मान करेगा. अब उसे माफ कर दिया जाए और कोई पोस्ट नहीं करेगा.

दरअसल, आरोपी युवक ने फेसबुक पर लिखा था कि कुछ भी हो जाए, अब कुंभ मेला नहीं होने देंगे. चाहे कितने भी सर कलम हो जाए. उसने मुसलमानों से कहा- जिहाद करो . राम मंदिर का 2025 आखरी साल होगा. यह मामला तब प्रकाश में आया जब हिंदू संगठनों सहित कई स्थानीय लोगों ने पुलिस का ध्यान एक्स पर पोस्ट की ओर दिलाया. हिंदू कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी की पोस्ट से हिंदू समुदाय की आस्था को ठेस पहुंची है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.

माफी मांगते युवक का वीडियो वायरल
अब पुलिस की ओर से प्रेस को वीडियो जारी किया गया है, जिसमें आरोपी पुलिस हवालात से बाहर आता दिखाई दे रहा है. युवक दोनों हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांग रहा है कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई. अब उसे माफ कर दिया जाए. अब आगे से कोई भी ऐसी गलती नहीं करेगा और कोई पोस्ट नहीं करेगा. वह बार-बार हाथ जोड़कर और माफी मांगता दिखाई दे रहा है.

प्रेम नगर क्षेत्र का है मामला
बता दें कि बरेली के थाना प्रेम नगर क्षेत्र के रहने वाले मैजान रजा ने फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट वायरल की, जिसमें उसने लिखा कि कुछ भी हो जाए, कुंभ मेला नहीं होने देंगे. इसके अलावा कई और भड़काऊ पोस्ट भी वायरल की. हिंदू संगठन के नेता पंडित के.के शंखधार ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की एक्स ट्विटर के माध्यम से शिकायत कीगई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया.

युवक किया गया तुरंत गिरफ्तार
जैसे ही इस मामले की शिकायत हुई, खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया. आरोपी युवक को थाना प्रेम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है आरोपी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई कर चुका है. 30 वर्षीय युवक बॉडी बिल्डिंग का शौकीन है और उसने सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल करके शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की.

क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि थाना प्रेम नगर में 16.25 एक अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपी मैजान उर्फ फैज पुत्र असलम चौधरी जो कि तालाब किला क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरे धर्म के प्रति, मंदिर और माननीय मुख्यमंत्री के प्रति धमकी भरी गैरकानूनी बात कही की. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Latest articles

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

बीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन

भोपाल lबीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन,भेल भोपाल एचएमएस यूनियन...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

More like this

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...