16.9 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराजनीतिवो झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं', BJP पर अरविंद केजरीवाल का...

वो झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं’, BJP पर अरविंद केजरीवाल का जबर्दस्त पलटवार

Published on

नई दिल्ली,

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूरबस्ती की एक झुग्गी बस्ती में पहुंचे. उन्होंने यहां बीजेपी पर हमला करते हुए दावा किया कि 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस झुग्गी बस्ती की जमीन का टेंडर कर दिया है. उन्होंने कहा कि यहां के रहने वाले लोगों को पता ही नहीं है. मुझे किसी बीजेपी वाले ने टेंडर से संबंधित कागज दे दिया, तो मैं यहां आकर बता रहा हूं.

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली के झुग्गी वालों को धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने शकूरबस्ती की झुग्गी बस्ती में जाकर कहा कि 27 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस जमीन का लैंड यूज बदल दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झुग्गी में आकर आपके साथ कैरम खेल रहे हैं और जैसे ही 8 फरवरी को चुनाव खत्म हो जाएंगे, ये लोग आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे. दो दिन भी नहीं रुकेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में भी बीजेपी ने रात को 2 बजे झुग्गियां तोड़ी थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं तब मुख्यमंत्री बना था और आधी रात को सारे अफसरों को बुलाया और इन झुग्गियों को बचाया था. अगर मैं नहीं होता तो ये झुग्गियां तोड़ चुके होते. उस दिन बीजेपी वाले बुलडोजर लेकर आए थे और अफरातफरी मची थी, जिसमें छह साल की छोटी बच्ची मारी गई थी. बीजेपी वालों को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है, किसी की परवाह नहीं है. वो झुग्गी वालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं. उन्हें सिर्फ अपने दोस्तों के लिए जमीनों की परवाह है.’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भला हो ऊपरवाला हमारा साथ दे रहा है, क्योंकि हम सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं. ये कागज आ गए हमारे पास और झुग्गी का पता चल गया, ये लोग दिल्ली की हर झुग्गी की प्लानिंग करके बैठे हैं. एक साल के भीतर दिल्ली की सारी झुग्गियां तोड़ देंगे. अगर BJP को वोट दे दिया तो आप अपनी आत्महत्या का वारंट साइन कर देंगे. बीजेपी ने तय कर लिया है, सारी प्लानिंग कर रखी है कि कौन सी झुग्गी की जमीन किसको देंगे.’

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘इन्होंने तुगलकाबाद, नई दिल्ली, महरौली, प्रगति मैदान, आनंद बिहार की पूरी छुग्गियां तोड़ दीं. मैंने दिल्ली की कई झुग्गियों को बचाया, लेकिन तीन लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं बचा पाया. आज मैं जो कुछ भी हुआ आपकी वजह से हूं. आज मैं अमित शाह को चुनौती दे रहा हूं, आपने कल कहा कि झुग्गी वालों को मकान देंगे. आपने 10 सालों में कितने झुग्गी वालों को बेहतर किया है, आप झुग्गी वालों के खिलाफ सारे मुकदमे वापस ले लो.’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘अमित शाह अदालत में एफिडेविट देकर कहें कि झुग्गी वालों के मुकदमे वापस लेंगे और जहां से झुग्गियां तोड़ी हैं, वहां उन्हें लाकर वापस बसाएंगे. जिनको आपने उजाड़ा था, उन्हें उनकी जमीन पर वापस बसाओ. जब तक उनके पक्के मकान का बंदोबस्त नहीं कर देते, उन्हें बसाओ. अगर आप ऐसा कर दोगे तो अरविंद केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा. अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो केजरीवाल चुनाव लड़ेगा और झुग्गी वालों के लिए ढाल बनकर खड़ा रहेगा.’

Latest articles

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

बीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन

भोपाल lबीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन,भेल भोपाल एचएमएस यूनियन...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा...

PM MODI MANN KI BAAT: PM मोदी की मन की बात ज्ञान भारतम मिशन और देश की उपलब्धियों पर की चर्चा

PM MODI MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया बिहार में ‘SIR’ प्रक्रिया पर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया: बिहार में 'SIR' प्रक्रिया पर विपक्ष चुप...