नई दिल्ली
ऑनलाइन स्कैम आज देश का सबसे बड़ा स्कैम बन चुका है। हर दिन लोग इसके शिकार हो रहे हैं। हर रोज लोगों के बैंक अकाउंट खाली किए जा रहे हैं। सरकार लगातार डिजिटल अरेस्ट को लेकर विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन यह स्कैम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्कैमर रोज नए-नए तरीके ढूंढ कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। बढ़ते स्कैम को देखते हुए Supreme Court ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया इसमें फर्जी वेबसाइट्स से बचने की सलाह दी है। क्योंकि देश में फर्जी वेबसाइट्स की मदद से लोगों को ठगने का काम काफी तेजी से हो रहा है।
क्या है Online Scam
यह एक नए तरह का स्कैम है, हालांकि इसे पूरी तरह से नया नहीं कह सकते है। क्योंकि पिछले एक साल से लोग इसके शिकार बन रहे हैं, लेकिन जिन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, उनके लिए तो यह नया ही है। डिजिटल मतलब वर्चुअल तौर पर ठगने को ऑनलाइन स्कैम कहा जाता है। इसके कई तरीके है।
Supreme Court ने दी चेतावनी
फर्जी वेबसाइट्स की मदद से आजकल कई लोगों को ठगा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एक पब्लिक नोटिस जारी किया। आपको बता दें की इन वेबसाइट्स को आधिकारिक साइट जैसा ही दिखाया जाता है, लेकिन इनका मकसद निजी डेटा चोरी कर साइबर अपराध को अंजाम देना होता है। साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट्स को सोशल मीडिया या वॉट्सऐप के माध्यम से शेयर कर रहे हैं। इनका URL दिखने में ऑफिशियल लगता है, लेकिन इन पर क्लिक करते ही आपकी प्राइवेट जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स और निजी डेटा चोरी हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने सतर्क करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नाम से आने वाले किसी भी लिंक पर भूलकर भी क्लिक न करें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट कभी किसी व्यक्ति से निजी या वित्तीय जानकारी नहीं मांगता।