16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्य'यूपी सरकार की दादागिरी से नहीं, संविधान से चलेगा प्रदेश', बोले अफजाल...

‘यूपी सरकार की दादागिरी से नहीं, संविधान से चलेगा प्रदेश’, बोले अफजाल अंसारी

Published on

गाजीपुर ,

यूपी के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि देश/प्रदेश ना मुस्लिम लीग की मानसिकता से चलेगा और ना ही योगी सरकार की दादागिरी से चलेगा. ये सिर्फ और सिर्फ संविधान से चलेगा. वहीं, भाई मुख्तार अंसारी के बेटों को जमीन के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कहा कि हमें संविधान और न्याय-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. कोर्ट ने सरकार को आईना दिखाया है.

अंसारी परिवार के नाम दर्ज लखनऊ की जमीन पर पीएम आवास बनाए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर अफजाल ने कहा कि वो लैंड मेरे पिता शुभानुल्लाह अंसारी ने खरीदी थी. बाद में वो जमीन मेरी मां के नाम पर वसीयत हुई. मां के निधन के बाद भाई के बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी को मिली. सारे कागज हमारे पास हैं.

वहीं, कुंभ मेले के आयोजन के खर्च पर सपा सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि खर्च कई गुना क्यों बढ़ा दिया गया. सरकार कुंभ में अपने चहेते ठेकेदारों को कमवा रही है. अफजाल अंसारी ने कहा कि इसके खिलाफ साधु-संतों ने भी आवाज उठाई है.

अफजाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गाजीपुर में पिछले दिनों ED की टीम आई थी. वह स्थानीय पूर्वांचल कॉआपरेटिव बैंक के चेयरमैन और बैंक डायरेक्टर्स द्वारा घपले/घोटाले की जांच करने आई थी. ईमानदारी से जांच हुई तो बड़े-बड़े चेहरे सामने आएंगे. हम लोगों पर साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए गए थे. ईडी ने हमसे 5 बार लगभग 62 घंटे पूछताछ की थी लेकिन कुछ नहीं निकला.

सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा ये सरकार माफियाओं और भूमाफियाओं पर एक्शन ले रही है, लेकिन वर्तमान में जो तंत्र है, उससे बड़ा भूमाफिया तो कोई है ही नहीं. किसी की भी रजिस्टर्ड जमीन को हथिया कर उसपर आवास बना दे रहे हैं. दान कर दे रहे हैं. इसीलिए कोर्ट ने आईना दिखाया है.

वहीं, कुंभ मेले की जमीन को वक्फ की जमीन बताए जाने के सवाल पर अंसारी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे उसपर कोई बयान नहीं देना है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कुंभ का आयोजन हर 6 साल और 12 साल पर होता है. ये धर्म और आस्था से जुड़ा आयोजन है. इस पर कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. पूर्व की भी सरकारों ने इसका आयोजन भव्य तरीके से किया है. हां, इस बार ये सवाल जरूर उठ रहा है कि खर्च को चार गुना क्यों बढ़ा दिया गया.

Latest articles

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

बीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन

भोपाल lबीएचईएल एचएमएस यूनियन के नेता अमरसिंह राठौर का निधन,भेल भोपाल एचएमएस यूनियन...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

More like this

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे

मछली प्रेमियों के लिए खुशखबरी भोपाल में खुलेगा मध्य प्रदेश का पहला महासिर कैफे,मध्य...

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...