16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराजनीतिपीएम मोदी-केजरीवाल ... पहली चुनावी रैली में राहुल गांधी के 21 मिनट...

पीएम मोदी-केजरीवाल … पहली चुनावी रैली में राहुल गांधी के 21 मिनट के भाषण में कौन रहा निशाने पर?

Published on

नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पहली रैली को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने 21 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। सीलमपुर की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार और झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं। अपनी पहली जनसभा में उन्होंने वादा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातीय जनगणना करवाई जाएगी।

सीलमपुर की पहली रैली में जमकर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना के विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, दोनों ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सदस्य हैं। बावजूद इसके कांग्रेस सांसद ने दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी पर अटैक का मौका नहीं छोड़ा। राहुल गांधी ने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल ने अडाणी बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं।

पीएम मोदी और केजरीवाल पर दोनों पर अटैक
कांग्रेस नेता ने पहली चुनावी रैली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर ही अटैक किए। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले। उन्होंने दावा किया कि लंबे-लंबे भाषण करेंगे, पीएम मोदी भी करेंगे और केजरीवाल भी करेंगे, लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस इसे पूरा करेगी।

‘दिल्ली में सरकार बनी तो जाति जनगणना कराएंगें’
राहुल गांधी ने आप के संयोजक को चुनौती देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आएगी तो हम राष्ट्रीय राजधानी में जाति जनगणना करवाएंगे। यह क्रांतिकारी काम होगा। देश में सरकार आएगी तो हम पूरे देश में यह काम करेंगे।

मोदी-केजरीवाल झूठे वादे करते हैं- राहुल
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि जैसे पीएम मोदी प्रचार और झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति अरविंद केजरीवाल की भी है। इसमें कोई फर्क नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन क्या वो सफल रहे। क्या दिल्ली से भ्रष्टाचार कम हुआ। क्या दिल्ली में आप खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं?

‘गरीब लोग गरीब हो रहे, अमीर लोग अमीर होते जा रहे’
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और केजरीवाल ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं, वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश 150 अमीर लोगों की ओर से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्था में पिछड़े वर्गों की भागीदारी बहुत कम है, जबकि उनकी आबादी 50 प्रतिशत है।

बीजेपी-आरएसएस पर बरसे राहुल गांधी
पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ रहे मुस्लिम बहुल सीलमपुर से चुनावी रैली का आगाज करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये दोनों संविधान को खत्म करना चाहते हैं। वे नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, लोगों को डराते हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान नफरत के खिलाफ मोहब्बत की बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति और धर्म के व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होगी तो वह उस व्यक्ति के साथ खड़े होंगे। चाहे कुछ भी हो जाए, वह संविधान की रक्षा करेंगे।

Latest articles

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा...

PM MODI MANN KI BAAT: PM मोदी की मन की बात ज्ञान भारतम मिशन और देश की उपलब्धियों पर की चर्चा

PM MODI MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया बिहार में ‘SIR’ प्रक्रिया पर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया: बिहार में 'SIR' प्रक्रिया पर विपक्ष चुप...