15.6 C
London
Friday, August 1, 2025
Homeभोपालउमा भारती से मीटिंग के बाद CM ने शराबबंदी को लेकर बनाई...

उमा भारती से मीटिंग के बाद CM ने शराबबंदी को लेकर बनाई रणनीति! जानें धार्मिक स्थलों को लेकर अभी क्या है नियम

Published on

भोपाल:

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी की तैयारी में है। इस बात के संकेत राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए हैं। राज्य सरकार का बजट जल्दी ही आने वाला है और इस बजट में सरकार शराब नीति में बड़ा बदलाव कर सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव ने पूर्व सीएम उमा भारती से मिलकर यह फैसला लेने का विचार बनाया है। मीडिया में बयान देने से पहले सीएम ने उमा भारती से मुलाकात भी की थी। जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती लंबे समय से शराबबंदी की मांग कर रही हैं। तत्कालीन शिवराज सरकार के समय में उमा भारती ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने भोपाल में एक शराब की दुकान पर पत्थर मारकर विरोध भी जताया था। अब सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है।

शराबबंदी का दिया संकेत
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि बजट सत्र करीब है, इसलिए हमारी सरकार विचार कर रही है कि धार्मिक नगरों के लिए अपनी आबकारी नीति में संशोधन करें और धार्मिक नगरों में शराबबंदी की तरफ बढ़ें। राज्य के कई साधु संतों और अन्य लोगों ने सुझाव दिए हैं कि धार्मिक नगरों में शराबबंदी की जाए, जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। हम प्रयास कर रहे हैं कि हर हालत में अपने धार्मिक नगरों की सीमा में स्थित शराब दुकान बंद कराएं ताकि धार्मिक वातावरण को लेकर जो शिकायतें आती हैं, उन्हें खत्म किया जा सके। इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए इस बारे में जल्दी कोई फैसला करेंगे।

धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस पर प्रतिबंध
ज्ञात हो कि मोहन यादव ने नर्मदा नदी के किनारे स्थित शहरों और धार्मिक स्थलों के आसपास मांस और शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। साथ ही कहा था कि अनूपपुर जिले के अमरकंटक को पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। नर्मदा नदी के किनारे बसे धार्मिक शहरों और स्थानों में मांस और शराब का सेवन न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

इन जगहों पर पहले से बंदी
राज्य से प्रवाहित होने वाली नर्मदा नदी के किनारे 21 जिले, 68 तहसील, 1,138 गांव और 1,126 घाट हैं। साथ ही 430 प्राचीन शिव मंदिर और दो शक्तिपीठ भी हैं। उन्होंने राज्य प्रशासन को आदेश दिया कि वह सुनिश्चित करें कि नदी के पवित्र स्थलों के पास कोई भी मांस और शराब की बिक्री न हो। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अब राज्य की सभी धार्मिक नगरी में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाए जाने के संकेत दिए हैं। इसके लिए राज्य सरकार आबकारी नीति में भी संशोधन करेगी।

Latest articles

बीएचईएल में केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक, ब्लॉकों में सुरक्षा संबंधी मुदृदों पर हुई चर्चा

भेल भोपालबीएचईएल में केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक, ब्लॉकों में सुरक्षा संबंधी मुदृदों...

विधानसभा में श्रम विभाग के संशोधित नियमों को दी मंजूरी, विपक्ष ने किया वाक आउट—कहा यह मजदूरों का शोषण बढ़ाने वाला  

भेल भोपालविधानसभा में श्रम विभाग के संशोधित नियमों को दी मंजूरी, विपक्ष ने किया...

दादाजी धाम मंदिर में तुलसी दास जन्मोत्सव मनाया गया

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में तुलसी दास जन्मोत्सव मनाया गया,दादाजी धाम मंदिर रायसेन रोड...

राकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने

भोपालराकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने,भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के...

More like this

राकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने

भोपालराकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने,भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के...

महारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच रहा है नुकसान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई

केसी दुबे, भोपालमहारत्न कंपनी बीएचईएल में ट्रेक्शन मोटर ब्लॉक में भरा पानी,जॉब को पहुंच...