14.7 C
London
Friday, October 31, 2025
Homeभोपालमध्य प्रदेश में शुरू हुई 'निःशुल्क शव वाहन सेवा' CM मोहन यादव...

मध्य प्रदेश में शुरू हुई ‘निःशुल्क शव वाहन सेवा’ CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, आमजन को मिलेगी बड़ी राहत

Published on

CM : मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे प्रदेश के लिए 148 शव वाहनों को हरी झंडी दिखाई है. इसके तहत, अब यदि किसी मरीज या घायल व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो परिजनों को शव को अस्पताल से घर ले जाने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क शव वाहन की सुविधा उपलब्ध होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस योजना को शुरू किया है, और इसका पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी. इस सुविधा का लाभ कल यानी मंगलवार से मिलना शुरू हो जाएगा.

CM मोहन यादव ने 148 वाहनों को दिखाई हरी झंडी

मध्य प्रदेश सरकार ने वास्तव में एक महत्वपूर्ण पहल की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 148 निःशुल्क शव वाहनों को हरी झंडी दिखाई, जो कल से राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होंगे. इस पूरी सेवा का खर्च मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. यह कदम राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा.

आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को मिलेगी मदद – CM

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की और लिखा कि, “आज भोपाल निवास पर आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत निःशुल्क शासकीय शव वाहन सेवा का शुभारंभ कर वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इसके तहत, सभी मेडिकल कॉलेज वाले जिलों में 4 और शेष जिला अस्पतालों के लिए 2 सहित कुल 148 शव वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस सेवा के प्रारंभ होने से विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को अपने स्वजन की अंतिम यात्रा सम्मान के साथ संपन्न कराने में मदद मिलेगी.”

यह भी पढ़िए: दादाजी धाम मंदिर में भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक, नाग पंचमी पर पूजन, होगा नाग पंचमी कथा का पाठ

राहगीर योजना: मदद करने वालों को ₹25 हजार का इनाम

इसके अलावा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘राहगीर योजना’ के तहत एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की है. इस योजना के अनुसार, यदि मध्य प्रदेश में कहीं भी कोई दुर्घटना होती है और घायल व्यक्ति को एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाया जाता है, जिससे घायल की जान बच जाती है, तो उस व्यक्ति को ₹25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी. यह पहल लोगों को दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए प्रोत्साहित करेगी और ‘गोल्डन आवर’ में जीवन बचाने में सहायक होगी.

Latest articles

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...