उत्तर प्रदेश में कितने घंटे कटती है बिजली… केजरीवाल का योगी आदित्यनाथ पर जबर्दस्त हमला , और क्या-क्या पूछा?

नई दिल्ली,

दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार कर रहे हैं. गुरुवार को सीएम योगी ने दिल्ली में कई रैलियां कीं और आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रचार कर रहे हैं. मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या यूपी में 24*7 बिजली आती है? यहां तक कि लखनऊ में भी बिजली कटौती हो रही है.’ उन्होंने कहा, ‘यूपी वाले गलत पार्टी को वोट देने की कीमत चुका रहे हैं. उन्हें बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.’

केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने बहुत से लोगों से पूछा और वे मुझे बता रहे हैं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। हमारी (आप) सरकार दिल्ली में 10 वर्ष से है। हमने सुनिश्चित किया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली रहे।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 10 वर्ष से ‘डबल इंजन’ सरकार चला रही है। मैं योगी जी से विनम्रतापूर्वक पूछना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली कटौती होती है?’

‘बीजेपी को वोट दिया तो मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे’
केजरीवाल ने कहा, ‘क्या आपने उत्तर प्रदेश के स्कूल देखे हैं? यूपी में स्कूलों की हालत खराब है. अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि उन्हें फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया. दिल्ली के एलजी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में पानी के बढ़े हुए बिल आए. एल.जी. के साथ किसी ने क्या साजिश की. गलत बिल जमा न करें, हम इन खराब बिलों को माफ कर देंगे.’

‘मेरे पास 5 साल की पूरी योजना है’
महिला वोटर्स को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा, ‘पुरुष मतदाता विचलित हो जाते हैं. अपने आदमी को समझाओ. मेरे पास अगले 5 साल के लिए पूरी योजना है. दिल्ली सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देगी. बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए संजीवनी योजना है. हम छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो में 50% रियायत देने जा रहे हैं.’

‘सीटें कम हो सकती हैं लेकिन AAP की सरकार बनेगी’
अरविंद केजरीवाल ने लिस्ट पढ़ते हुए कहा कि बीजेपी मुझे ‘ये गालियां देती है’. उन्होंने कहा कि पिछले 30 मिनट में मैंने आपको बताया कि मैंने पिछले 10 सालों में क्या-क्या किया है और अगले पांच सालों में मैं क्या-क्या करना चाहता हूं. लेकिन बीजेपी मुझे सिर्फ गालियां देती हैं. केजरीवाल जैसा भी है, दिल्ली वालों बेटा है. उन्होंने कहा, ‘अब यह साफ है कि दिल्ली में AAP अपनी सरकार बना रही है. हमारी सीटें कुछ कम हो सकती हैं. जो पार्टी जीत रही है, उसी का विधायक चुनें. नहीं तो वह मुझसे लड़ते रहेंगे और सारे काम बंद कर देंगे.’

About bheldn

Check Also

पंजाब पुलिस ने दिल्ली में AAP चीफ अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटाई, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस की आपत्ति के बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल …