29.5 C
London
Friday, July 11, 2025
Homeग्लैमर'सैफ के घर CCTV में दिख रहा संदिग्‍ध मेरा बेटा शहजाद नहीं',...

‘सैफ के घर CCTV में दिख रहा संदिग्‍ध मेरा बेटा शहजाद नहीं’, शरीफुल के पिता का दावा- मैं बाप हूं, पहचानता हूं

Published on

मुंबई सैफ अली खान पर हमले मामले में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आ गया है। जहां अब तक सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही थी, वहीं अब आरोपी शहजाद के पिता ने भी चौंकाने वाला बयान दे दिया है। इस मामले में पुलिस की गरफ्त में आरोपी शहजाद के पिता रुहैल अमीन फकीर ने कहा है कि सैफ के घर में सीसीटीवी में जो संदिग्ध दिख रहा है वो उनका बेटा नहीं है।

सैफ अली खान पर बीते गुरुवार की रात हुए हमले के बाद पुलिस ने कई संदिग्ध को पकड़ा और फाइनली दावा किया कि उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है। इस घटना के दो दिन बाद पुलिस ने ठाणे के इलाके से 19 जनवरी को मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया। अब शहजाद के पिता का बयान सामने आया है, जो होश उड़ाने वाला है।

शहजाद के पिता का नाम रुहैल अमीन फकीर है। उन्होंने जो बयान दिया है उससे पुलिस के दावे पलटते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सैफ पर हमले के बाद CCTV में जो दिखा वो मेरा बेटा नहीं है।

‘एबीपी न्‍यूज’ ने शहजाद के पिता से बात की। उन्‍हें वॉट्सऐप पर सीसीटीवी और उनके बेटे दोनों की तस्‍वीर भेजी, जिस पर उसके पिता ने दावा किया कि दोनों अलग-अलग हैं। अमीन का कहना ही कि पुलिस ने जो सीसीटीवी में फोटो दिखाई है वो कोई और है। उन्होंने कहा, ‘मैं उसका पिता हूं, अच्‍छे से देखने के बाद ही कह रहा हूं। सैफ के घर CCTV में दिख रहा संदिग्‍ध मेरा बेटा नहीं है। जो अरेस्‍ट हुआ है, वह मेरा बेटा है।’

रुहैल अमीन फकीर ने कहा, ‘सीढ़‍ियों पर जो दिख रहा है वो मेरा बेटा नहीं है। मैं उसका बाप हूं। जो CCTV में दिखा है, उसकी कद-काठी भी मेरे बेटे जैसे नहीं है। मैंने कई बार फोटो देखी है, अपने परिवार को भी दिखाया है।’

शहजाद के पिता ने आगे कहा, ‘आपका इतना बड़ा देश है, हर किसी की शक्‍ल किसी ना किसी से मिलती है। दोनों तस्‍वीर बहुत अलग है, दोनों में बहुत फर्क है। पुलिस ने मेरे बेटे को गलत गिरफ्तार किया है।’ रुहैल ने ये भी कहा कि मेरा बेटा कभी ऐसे बाल नहीं रखता। सीसीटीवी में जो है, उसके बाल आगे की तरफ हैं। रुहैल से कहा गया कि पुलिस कह रही है कि वारदात के बाद शहजाद ने बाल कटवा लिए हैं। इस पर रुहैल ने कहा, ‘मैं उसका बाप हूं। वो बाल कटवा भी लेगा, तब भी मैं तो उसे पहचान ही लूंगा। वो बाल हटवा भी ले, तो भी वो ऐसा नहीं दिखेगा।’

हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने हर तरीके से जांच कर लिया है और पूरी तरह से जांच -पड़ताल के बाद यहां तक पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ ये हाई-प्रोफाइल मामला है और अब ये एक आरोपी के पिता के तौर पर किया गया दावा है, इसलिए इसकी भी जांच होनी जरूरी है।

Latest articles

High BP Remedies:सावधान हाई BP बना साइलेंट किलर जानें कारण लक्षण और बचने के आसान उपाय

High BP Remedies:आजकल लोगों में हाई बीपी (ब्लड प्रेशर) की समस्या बहुत आम हो...

भेल के कस्तूरबा अस्पताल ने किया एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार

भेल, भोपालभेल के कस्तूरबा अस्पताल ने किया एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार,भेल उद्योगनगरी से लगी...

More like this