15.4 C
London
Saturday, November 1, 2025
Homeराज्यसावन में उज्जैन के महाकाल मंदिर में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब सुरक्षा...

सावन में उज्जैन के महाकाल मंदिर में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब सुरक्षा और दर्शन के पुख्ता इंतजाम जानें पार्किंग एंट्री और नए नियम

Published on

सावन में उज्जैन के महाकाल मंदिर में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब सुरक्षा और दर्शन के पुख्ता इंतजाम जानें पार्किंग एंट्री और नए नियम,शुक्रवार यानी 11 जुलाई से श्रावण मास शुरू होने जा रहा है. बाबा महाकाल की नगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचेंगे. पुलिस और प्रशासन ने प्रतिदिन 1 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाते हुए सुरक्षा और दर्शन के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. दर्शनार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में बाँटा गया है: सामान्य, शीघ्र दर्शन, VIP-VVIP और काँवड़ यात्री. सभी के लिए सुगम और सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.

सावन में महाकाल मंदिर की पार्किंग व्यवस्था

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हर सोमवार को निकलने वाली सवारी, श्रावण-भाद्रपद में आने वाली नाग पंचमी और अन्य त्योहारों के लिए ट्रैफिक प्लान में समय-समय पर बदलाव किए जाएँगे. हर सोमवार को निकलने वाली सवारी मार्ग में आसपास की गलियों में भी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था कैसी रहेगी, एक नज़र में जानें:

चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल:

  1. इंटरप्रिटेशन पार्किंग (त्रिवेणी संग्रहालय के सामने)
  2. चारधाम पार्किंग (महाकाल मंदिर के पीछे)
  3. नरसिंह घाट पार्किंग (हरसिद्धि मंदिर के पीछे)
  4. कार्तिक मेला ग्राउंड (वडनगर रोड – भारी वाहनों के लिए)
  5. हरिफाटक स्क्वायर मन्नत गार्डन (इंदौर रोड)
  6. इंपीरियल पार्किंग (इंदौर रोड)
  7. हरिफाटक ब्रिज के नीचे (इंदौर रोड)

दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल:

  1. हरसिद्धिपल (गणेश मंदिर के पीछे)
  2. क्षीरसागर ग्राउंड (शहर में)
  3. टंकी स्क्वायर मल्टीलेवल पार्किंग (गोपाल मंदिर के पास)

महाकाल मंदिर में एंट्री कैसे मिलेगी?

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थी श्री महाकाल महालोक के नंदी गेट होते हुए मान सरोवर गेट से प्रवेश करेंगे. इसके बाद, सुरंग मार्ग से गणेश और कार्तिक मंडप से दर्शन कर श्रद्धालु श्री महाकाल लोक में बड़े गणेश मंदिर के पास से सुरंग मार्ग से बाहर निकलेंगे. इस दौरान पीने के पानी, जूता स्टैंड, चिकित्सा सुविधा, लड्डू प्रसादी और इमरजेंसी के लिए सड़क पर सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.

शीघ्र दर्शन (₹250 शुल्क): शीघ्र दर्शन चाहने वाले दर्शनार्थी भी गणेश और कार्तिक मंडप से दर्शन करेंगे. उन्हें मंदिर के प्रवेश द्वार 1 और प्रवेश द्वार 4 से एंट्री मिलेगी. गेट नंबर 1 के लिए दर्शनार्थी भारत माता मंदिर होते हुए नीलकंठेश्वर गेट तक पहुँचेंगे. गेट नंबर 4 के लिए हरसिद्धि माता मंदिर के सामने से और पुराने महाकाल थाना के रास्ते से भी जाया जा सकता है. दोनों प्रवेश द्वारों पर जूता स्टैंड, लड्डू प्रसाद, शीघ्र दर्शन टिकट की सुविधा मिलेगी.

काँवड़ यात्रियों और VIP-VVIP के लिए विशेष व्यवस्था

श्रावण मास में काँवड़ यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. उन्हें मंगलवार से शुक्रवार तक गेट नंबर 4 से VIP एंट्री मिलेगी. शनिवार, रविवार और सोमवार को यदि ज़्यादा भीड़ होती है, तो काँवड़ यात्रियों को महाकाल लोक के नंदी गेट से ही प्रवेश करना होगा. मंदिर समिति ने गणेश और कार्तिक मंडप दोनों जगह काँवरियों के लिए जल पात्र की व्यवस्था की है, यहीं से वे भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे.

VIP, VVIP के लिए प्रवेश मार्ग: मंदिर में आने वाले सभी VIPs, VVIPs को बेगमबाग रोड होते हुए नीलकंठेश्वर गेट से शंख गेट के माध्यम से सीधे प्रवेश दिया जाएगा और VIPs और VVIPs इसी मार्ग से वापस जाएँगे.

सवारी के दौरान प्रतिबंधित मार्ग जानें

श्रावण मास में भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी हर सोमवार को शाम 04:00 बजे मंदिर से निकलेगी. इस बार सवारी मार्ग पर आने वाली गलियों में दोपहिया और अन्य सभी वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा. उन्हें क्रेन से हटाकर ज़ुर्माना लगाया जाएगा. देवास गेट से दौलतगंज, इंदौर गेट से महाकाल घाटी, बेगमबाग से कोट मोहल्ला, हरसिद्धिपल से गुदरी, दानी गेट से ढाबा रोड जूना सोमवारिया से केडी गेट तक सवारी के दौरान दोपहर से ही वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़िए: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की जगह आए आकाशदीप ने रचा इतिहास 10 विकेट लेकर बने मैच विनर जीत के बाद बहन के लिए…

1300 पुलिसकर्मी, 3 ड्रोन से निगरानी: एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि “सावन-भादो मास और हर सोमवार की सवारी के दौरान 1300 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस, पुलिस वर्दी और विभिन्न स्थानों पर निर्देशानुसार तैनात रहेंगे. कमांड कंट्रोल रूम के साथ-साथ CCTV, 3 ड्रोन से निगरानी की जाएगी. कुल 3 सुरक्षा लेयर्स बनाई गई हैं. श्रद्धालु किसी भी आपात स्थिति में नज़दीकी पुलिस थाने और पुलिसकर्मियों से संपर्क कर सकते हैं.”

Latest articles

More like this

जयपुर में बस हाइटेंशन लाइन से टकराई — आग, 3 की मौत, कई घायल

जयपुर ।जयपुर के मनोहरपुर इलाके के पास मंगलवार रात एक मजदूर बस हाईटेंशन लाइन...

महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़खानी की घटना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बयान की निंदा : जीतू पटवारी

भोपाल ।मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विदेशी महिला क्रिकेटरों के साथ...

ईसागढ़ अशोकनगर : बस में लगी आग

ईसागढ़/अशोकनगर। शनिवार को अशोकनगर जिले के ईसागढ़ क्षेत्र में एक यात्री बस में अचानक...