भोपाल।
शुक्रवार को पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा कृषि उपज मंडी समिति करोंद भोपाल के सभा कक्ष में भोपाल जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति की बैठक सभापति इंदिरा अशोक मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
समिति की सचिव उपसंचालक कृषि सुमन प्रसाद ने बैठक का एजेंडा रखते हुए सभापति की अनुमति से बैठक शुरू करते हुए विस्तार से बिंदु पर चर्चा की गई। सचिव सुमन प्रसाद ने कृषि स्थाई समिति की बैठक में हितग्राही योजनाओं के हितग्राहियों की सूची को अनुमोदन प्रधान करने के लिए सदन में चर्चा की एवं योजनाओं के हितग्राहियों को सरकार के द्वारा किन-किन योजनाएं चलाई जा रही है। उनका लाभ किस प्रकार से मिले विस्तार से बताते हुए बकरी इकाई योजना, मुर्गा पाड़ा योजना, नंदी शाला योजना, आचार्य विद्यासागर गोसावर्धन योजना के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी दी एवं उद्यान की मस्त विभाग पशुपालन विभागों के द्वारा आने को योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसान और हितग्राही लाभान्वित हो सकें। इसको विस्तार से समझाया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने गेहूं की आ रही फसल को लेकर कृषि विभाग के अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से कहा कि मंडी में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका इंतजाम ठीक से किया जाए और किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनके लिए धूप से बचने के लिए छाया एवं पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। बैठक में विद्युत विभाग, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य विभाग आदि की समीक्षा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किये। बैठक में मुख्य रूप से सभापति इंदिरा अशोक मीना के साथ मोहन सिंह जाट उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल, सदस्य रश्मि अवनीश भार्गव, जिला सदस्य विक्रम बालेश्वर, सदस्य प्रतिनिधि विनोद राजोरिया, अनिल हाडा, सुरेश राजपूत, मिश्रीलाल मालवीय एवं उद्यान की विभाग से डीएस अहिरवार, कृषि विकासखंड अधिकारी फंदा श्री शर्मा, मंडी सचिव एवं विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।