13.3 C
London
Thursday, November 13, 2025
Homeराजनीतिसिर्फ 3 दिन और... दिल्ली में बीजेपी को 2500 रुपये वाला वादा...

सिर्फ 3 दिन और… दिल्ली में बीजेपी को 2500 रुपये वाला वादा याद दिला रही AAP, फ्लाईओवर पर लगाए पोस्टर

Published on

नई दिल्ली

दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। दिल्ली में ‘महिला सम्मान राशि’ को लेकर विपक्ष ने दिल्ली सरकार को घेरा है। आम आदमी पार्टी ने आईआईटी फ्लाईओवर पर पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है- ‘बस 3 दिन और हर महिला को हर महीने 2500 रुपए’ मिलेंगे। दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के देवली विधानसभा से विधायक प्रेम चौहान ने पोस्टर लगाया है।

Trulli

विधायक प्रेम चौहान ने कहा, ‘भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च तक उनके खाते में 2500 रुपए डाले जाएंगे, लेकिन अब तक ये नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव भी पास किया जाएगा, मगर कैबिनेट तो छोड़िए सदन की भी कार्यवाही समाप्त हो गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा के पास अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा कोई और काम नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि 2500 रुपए हर महिला के खाते में 8 मार्च को आ जाएंगे, इसलिए मैं भाजपा को बता देना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली की जनता 2500 रुपए के वादे को जुमला साबित नहीं होने देगी, उनको 2500 रुपए देने होंगे।’ इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 2500 रुपए प्रतिमाह महिलाओं को देने से जुड़ी योजना को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था।

आतिशी ने संभाला मोर्चा
आतिशी ने पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की माताओं और बहनों से यह वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। यह वादा उन्होंने 31 जनवरी को द्वारका में आयोजित एक रैली में किया था और इसे मोदी की गारंटी बताया था। हालांकि, 20 फरवरी को भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना पास नहीं की गई। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को 27 साल बाद पूर्ण बहुमत मिला है। भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है।

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस की चिंता : जीतू पटवारी

भोपाल ।बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर गठित प्रदेश समन्वय...

यूपी में शुरू हुआ गन्ने की पेराई का महाअभियान! 21 चीनी मिलों में काम शुरू, योगी सरकार के ₹30 की बढ़ोतरी के बाद किसानों...

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है! योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा...