गंभीर की ‘चाणक्य नीति’ ने भारत को बनाया चैंपियन, काम कर गए ये तीन हथियार!

टीम इंडिया एक बार फिर से चैंपियन बन गई है. भारत ने पहले टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. अब चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत ली है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. भारत की जीत में हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही. उनकी रणनीति टीम इंडिया की जीत में कारगर साबित हुई. गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव दिखे. इसका नतीजा अब सभी के सामने है.

गंभीर की रणनीति काफी अलग है. वे भारत के पिछले श्रीलंका दौरे से ही टीम में बदलाव का संकेत दे चुके थे. गौतम बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को लेकर काफी गंभीर रहे हैं. गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर एक ही मैच में छह या सात गेंदबाजों को आजमाया. गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया. उन्होंने फाइनल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत करते हुए कहा, ”बल्लेबाज आपको मैच जिता सकते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं.”

गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को बनाया गेम चेंजर –
वरुण चक्रवर्ती के इंटरनेशनल डेब्यू के बाद टीम इंडिया और ज्यादा मजबूत हो गई है. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैच खेले. इस दौरान 9 विकेट झटके. वरुण ने फाइनल और सेमीफाइनल के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी. वे भारत की जीत में तुरुप का इक्का साबित हुए हैं.

गंभीर ने बिछाया स्पिनर्स का जाल –
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी हद तक स्पिनर्स के भरोसे रही. वरुण चक्रवर्ती के साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई है. वरुण ने 9 विकेट झटके हैं. कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच को देखें तो इसमें स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हुई.

अक्षर के बैटिंग ऑर्डर में किया बदलाव –
अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी योगदान देते हुए नजर आए. अक्षर ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 27 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में 42 रन बनाए थे. अक्षर टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में नंबर पांच पर बैटिंग की और अहम भूमिका निभाई. यह गंभीर की रणनीति का हिस्सा रहा.

About bheldn

Check Also

जस्टिन ट्रूडो की चालबाजी के गए दिन… भारत पर क्या सोचते हैं कनाडा के नए PM मार्क कार्नी

नई दिल्ली, कनाडा के केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके और प्रधानमंत्री पद संभालने जा …