नोएडा,
नोएडा में थार चालक के आतंक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सचिन नाम का युवक सेक्टर-16 की कार मार्केट में एक दुकानदार से मारपीट करता दिख रहा है. घटना सेक्टर-16 की Whole Saler नाम की दुकान की है, जहां यूसुफ नाम के व्यक्ति की दुकान है. सचिन अपनी थार गाड़ी में स्टिकर लगवाने आया था, लेकिन स्टिकर के साइज को लेकर दुकान कर्मचारी फिरोज से बहस करने लगा. फिरोज के मुताबिक, सचिन ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक हमला कर दिया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सचिन ने फिरोज को बुरी तरह पीटा और उसे जमीन पर गिरा दिया. मारपीट होते देख दुकान के बाहर भीड़ जमा हो गई. जब लोगों ने विरोध करना शुरू किया तो सचिन अपनी थार में बैठकर भाग गया और कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया.
थार चालक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर
पीड़ित फिरोज ने बताया कि इस तरह की घटनाएं मार्केट में अक्सर होती रहती हैं. दबंग लोग काम के बाद पैसे नहीं देते और मारपीट करते हैं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि थार चालक रॉन्ग साइड में घुस गया. आसपास लोग डर कर इधर-उधर भागने लगे. तभी सेंट्रो कार में टक्कर मारी और कई स्कूटी और बाइक को टक्कर मारता हुआ फरार हो गया. इस दौरान सड़क पर डर का माहौल पैदा हो गया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.