नई दिल्ली,
बिहार एक ऐसा राज्य है जो कभी ज्ञान और संस्कृति की भूमि था, लेकिन आज बदहाली का शिकार है. बाढ़ की मार, गरीबी की जंजीर, टूटी सड़कें, बेरोजगार युवा, शिक्षा की बदहाली ,दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और बिगड़ते कानून तंत्र. बिहार के माथे पर पिछले कई दशकों से यही चस्पा है. गौतम बुद्ध, महावीर, चंद्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक, आर्यभट्ट, गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह, बाबा नागार्जुन, रामधारी सिंह दिनकर, राजेंद्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर की इस जमीन को आज ना जाने क्या हो गया है. जहां गोलियों की गूंज और लहू से लाल सड़कों की चींखें सुनाई देती हैं. दिनदहाड़े हत्या, लूट, अपहरण, गैंगवार… आम आदमी डर के साए में जीने को मजबूर है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यही है सुशासन का सच? ताजा मामला है ASI की हत्या का. जहां 3 दिन के अंदर एक बार फिर एक ASI की हत्या कर दी गई. 3 दिन पहले ही अररिया में भीड़ ने ASI को मार डाला और अब मुंगेर में एक और ASI की हत्या कर दी गई.
इस मामले में आरजेडी ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं. वहीं बीजेपी को इस मामले में विपक्ष की साजिश नजर आ रही है. सवाल ये है कि आखिर कब खूनी खेल रुकेगा? कब तक आम बिहारी की रगों में डर दौड़ता रहेगा? कब तक सत्ता में बैठे नेताओं के लिए क्राइम महज आंकड़ेभर रहेगा? इस साल के आखिर में बिहार में चुनाव है, ऐसे में एक-एक अपराध नीतीश की नेतृत्व वाली सरकार के लिए सिरदर्द बनता रहेगा.
नया मामला मुंगेर का है, वहां बिहार पुलिस का एक ASI दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने जाता है, वहां उस पर धारदार हथियार से हमला हो जाता है, हमले में ASI गंभीर रूप से जख्मी होकर दम तोड़ देते हैं. तीन दिन पहले की एक वारदात भी जान लीजिए. सिर्फ लोकेशन बदली है, मुंगेर जैसा कांड अररिया में भी हुआ. तारीख थी 12 मार्च. वहां ASI पुलिस टीम के साथ एक अपराधी को पकड़ने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने हमलाकर दिया और मार डाला था.
ऐसे हुई थी घटना
अररिया के बाद मुंगेर में ASI की हत्या हैरान करने वाली है. ASI संतोष कुमार दो पक्षों का झगड़ा सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन एक पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने ASI पर रॉड से कई वार किए. फिर गंभीर रूप से जख्मी हालत में उन्हें मौका-ए-वारदात से करीब 40 मीटर तक घसीट कर किसी दूसरे के दरवाजे पर फेंक दिया और फरार हो गए.
अपराध के बाद उठ रहे कई सवाल
2 दिन में 2-2 ASI की हत्या ने बिहार की सियासत को सुलगा दिया है. शोक सांत्वना का सियासी प्रोटोकॉल निभाया जा रहा है, साथ ही चल रहा है उम्मीदों के अनुरूप पलटवार का सिलसिला. मुंगेर में ASI की हत्या पर सियासी तनाव के बीच एक आरोपी का एनकाउंटर कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. गोली लगने से गिरफ्तार एक आरोपी जख्मी है. इस मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन मुख्य आरोपी रणबीर यादव फरार है. सवाल है कि इन दिनों अपराधी बेलगाम क्यों हैं, ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं, तो बिहार के लोगों का कैसे सत्ता और तंत्र में भरोसा कायम हो.
डिप्टी सीएम बोले- अपराधियों को उन्हीं की भाषा में समझाएंगे
मुंगेर की घटना को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि दुखद है, सरकार कार्रवाई करेगी. अपराध को खत्म करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है. सुशासन के लिए हम सत्ता में है, एक्शन लेंगे. प्रशासन पर कोई हमला नहीं कर सकता. लोगों को चिन्हित करेंगे. और अपराधियों को उसी भाषा में प्रशासन समझाएगा जिस भाषा में वह समझते हैं. अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो.
कांग्रेस का बीजेपी पर निशाना
बिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि राज्य का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है. बीजेपी और एनडीए जिम्मेदार हैं. बीजेपी वाले हर चीज में बस राजनीतिक फायदा देखते हैं. बीजेपी त्योहारों के समय माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करती है.