ट्रंप के टैरिफ वॉर से अमेरिका का बड़ा नुकसान! 88 F35 फाइटर जेट की डील कनाडा कर सकता है रद्द

नई दिल्ली,

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ के बीच, कनाडा अब अमेरिकी F-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स का विकल्प तलाश रहा है. कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने बताया कि देश की वायु सेना ने इसे अपनाने की सिफारिश की थी, लेकिन वे अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं. यह फैसला प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की नई कैबिनेट द्वारा लिया गया है.

कनाडा की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में पुर्तगाल ने संकेत दिया कि वे F-35 जेट्स की डील को छोड़ सकते हैं. इनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से F35 स्टील्थ फाइटर जेट की डील का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, भारत की तरफ से अभी स्पष्ट नहीं है कि इस फाइटर जेट पर डील होगी या नहीं.

2023 में कनाडा ने अमेरिका के साथ की थी डील
गौरतलब है कि कई वर्षों की देरी के बाद 2023 में कनाडा ने अमेरिका के साथ F-35 स्टील्थ फाइटर जेट की डील फाइनल की थी. उसी साल जून में लॉकहीड मार्टिन के साथ कनाडा ने 88 जेट्स के लिए 19 अरब डालर का समझौता किया था. कनाडा को राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका का 51वां राज्य बताते हैं, और ये इस फाइटर जेट की डील पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में हुई थी.

16 जेट का किया जा चुका है भुगतान
आलम ये है कि, F-35 फाइटर जेट की पहली खेप कनाडा को 2026 तक मिलनी थी, और इसमें 16 जेट्स के लिए भुगतान भी किया जा चुका है. कनाडाई रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि वे पहले बैच को स्वीकार कर सकते हैं और बाकी के लिए स्वीडिश निर्मित साब ग्रिपेन जैसे यूरोपीय निर्माताओं की तरफ देख सकते हैं.

F-35 जेट्स के रखरखाव की जिम्मेदारी अमेरिका की होती है
मसलन, कनाडा इस चीज पर फोकस करना चाहता है कि फाइटर जेट की असेंबलिंग कनाडा में ही हो, और इस तरह की डील देने वालों को तरजीह देने की योजना है. F-35 जेट्स के रखरखाव, ओवरहॉल और सॉफ्टवेयर अपग्रेड अमेरिका में होते हैं. पिछले साल, अमेरिकी सरकारी लेखा कार्यालय (GAO) की एक रिपोर्ट में F-35 की बढ़ती लागत को हाइलाइट किया गया था, जिसे अमेरिका का सबसे एडवांस डिफेंस प्रोजेक्ट माना जाता है.

About bheldn

Check Also

अमेरिका ने कर दिया एक और आतंकी का खात्मा, इराक में मारा गया इस्लामिक स्टेट कमांडर

वॉशिंगटन, अमेरिका ने एक और बड़े आतंकी का खात्मा कर दिया है. इराक में इस्लामिक …