19.9 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeराजनीतिसीएम योगी बोले 80-20, तो गडकरी बोले- जाति की बात की तो...

सीएम योगी बोले 80-20, तो गडकरी बोले- जाति की बात की तो मारूंगा लात.. बीजेपी में दो सुरों की इनसाइड स्टोरी

Published on

नई दिल्ली

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात करती है। खुद पीएम मोदी ने कई मोर्चों पर इसका जिक्र किया है। बीजेपी नेतृत्व ने सभी वर्गों के बीच ये मैसेज पहुंचाने की कोशिश भी की। हालांकि, बीते दो दिनों के दौरान बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं का जिस तरह के बयान उससे ऐसा लगा जैसे पार्टी में अलग-अलग स्थितियां उभर रही हैं। सबसे पहले बात उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, जिन्होंने विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अपना प्लान स्पष्ट कर दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि 2027 की लड़ाई 80 बनाम 20 की होने वाली है।

जहां योगी आदित्यनाथ ने 80-20 का नारा बुलंद किया तो दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जात-पात के संदर्भ पर अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जो करेगा जात की बात, उसको कसके मारूंगा लात। गडकरी अकसर ही पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देते रहे हैं। ऐसे में उनके हालिया कमेंट नई बहस छेड़ दी है।

गडकरी ने ऐसा क्या कहा छिड़ गई बहस
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान जाति आधारित राजनीति के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। जो जात की बात करेगा, उसको कसके मारूंगा लात। केंद्रीय मंत्री की मानें तो कोई भी व्यक्ति अपनी जाति, धर्म, भाषा या पंथ के कारण बड़ा नहीं होता बल्कि वह अपने गुणों के कारण बड़ा होता है। इसलिए, हम किसी के साथ उसकी जाति, धर्म, लिंग या भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं।

नागपुर में जमकर बोले गडकरी
नितिन गडकरी ने ये भी कहा कि मैं राजनीति में हूं और बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन मैं अपने तरीके से चलता हूं। अगर कोई मुझे वोट देना चाहता है तो दे सकता है और अगर कोई नहीं देना चाहता तो वह ऐसा करने के लिए भी स्वतंत्र है। मेरे दोस्त मुझसे पूछते हैं कि तुमने ऐसा क्यों कहा या ऐसा रुख क्यों अपनाया। मैं उनसे कहता हूं कि चुनाव हारने से कोई खत्म नहीं हो जाता।

मैं अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा- गडकरी
गडकरी ने आगे कहा कि मैं अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा और निजी जीवन में उनका पालन करता रहूंगा। गडकरी ने समाज और देश के विकास के लिए शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कई वर्ष पहले जब वह विधायक थे तो उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक मुस्लिम शिक्षण संस्थान को इंजीनियरिंग कॉलेज दिलाने में मदद की थी। उन्होंने आगे कहा कि जिस वर्ग को शिक्षा की सबसे अधिक आवश्यकता है वह मुस्लिम समुदाय है।

पार्टी लाइन से हटकर कमेंट करते रहे हैं गडकरी
नितिन गडकरी ने जिस तरह से अपनी बात रखी वो चौंकाने वाला है। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है। गडकरी अकसर पार्टी लाइन से अलग हटकर कमेंट करते रहे हैं। यही वजह है कि इस दिग्गज बीजेपी नेता की तारीफ विरोधी दलों की ओर से भी होता रहा है। चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी या फिर दूसरे दल, इनके नेता गडकरी की तारीफ करते नहीं थकते। गडकरी ने मुस्लिमों को लेकर जिस तरह से बात रखी उससे बीजेपी में भले ही उलझन पैदा हो गई हो। कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी उनके समर्थन में खुल कर सामने आ गई है।

योगी ने की 80-20 फॉर्मूले की बात
वहीं बात करें बीजेपी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तो उन्होंने 80-20 के फॉर्मूले का जिक्र किया है। भले ही यूपी में विधानसभा चुनाव दो साल बाद 2027 में हैं लेकिन सीएम योगी ने तैयारी तेज कर दी है। ‘बंटोगे तो कटोगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारों के जरिए पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है। ऐसे में सीएम योगी ने अब 80-20 पॉलिटिक्स पर जोर दिया है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि 2027 में लड़ाई 80 बनाम 20 की होने वाली है। 2022 के चुनाव में सीएम योगी ऐसा ही दावा करते नजर आए थे। अब उनके ताजा दांव से सियासी पारा चढ़ने लगा है।

एक ही पार्टी में दो अलग-अलग राय क्यों?
सवाल ये उठ रहा कि बीजेपी में बड़े नेताओं की राय अलग-अलग क्यों है। गडकरी जहां कह रहे कि जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, वहीं योगी आदित्यना 80-20 का फॉर्मूला दे रहे। ऐसा होने की वजह भी है। नितिन गडकरी पार्टी में सौम्य चेहरे के प्रतीक हैं। वो हमेशा से हर वर्ग को साथ लेकर चलने की बात करते रहे हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ हार्डकोर हिंदुत्व की राह पर ही चलते रहे हैं। उनके बयानों को देखकर समझा जा सकता है कि कैसे वो ऐसे मामलों पर दो टूक रिएक्ट करते रहे हैं।

Latest articles

भेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम

केसी दुबेभेल ने प्रतिनिधि यूनियन के चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गरम,भारत हेवी...

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें गर्दन दर्द और कई समस्याओं से बचें

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें गर्दन दर्द और कई समस्याओं से...

अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ 

भेल भोपाल।अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ,राजधानी भोपाल में...

More like this

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा...

PM MODI MANN KI BAAT: PM मोदी की मन की बात ज्ञान भारतम मिशन और देश की उपलब्धियों पर की चर्चा

PM MODI MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो...

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया बिहार में ‘SIR’ प्रक्रिया पर विपक्ष चुप नहीं बैठेगा

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेताया: बिहार में 'SIR' प्रक्रिया पर विपक्ष चुप...