9.7 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeराज्यUP : अचानक दो दिन पहले गुजरात से आया पति, शादी के...

UP : अचानक दो दिन पहले गुजरात से आया पति, शादी के 36 दिन बाद ही दुल्हन ने लगा ली फांसी

Published on

हमीरपुरः

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी के छत्तीस दिन में ही दुल्हन फांसी के फंदे पर झूल गई। इस घटना से परिजनों में आक्रोश गहरा गया है। मृतका के मायके के लोगों ने य़हां ससुराली जनों पर बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने के आरोप लगाए है। घटना की सूचना पाते ही एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने पति समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजना गांव निवासी मान सिंह की शादी कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के मऊनखत गांव में प्रियंका (19) के साथ इसी साल बीती 24 फरवरी को हुई थी। शादी के कुछ समय तक मान सिंह गांव में पत्नी के साथ रहा फिर वह मजदूरी करने गुजरात के सूरत चला गया। दो दिन पहले मान सिंह सूरत से अचानक अपने गांव आ धमका। घर आने के बाद उसका पत्नी से झगड़ा हुआ। अगले दिन वह अपनी मां ललिता के साथ पत्नी प्रियंका को रिक्शे में लेकर पौथिया की तरफ चला गया। वह दस मिनट बाद वापस गांव आ गया।

इसी बीच गांव के ही किसी शख्स ने मामला संदिग्ध देख सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मान सिंह ने पड़ोस में शोर मचाते हुए ड्रामा किया कि पत्नी प्रियंका ने फांसी लगा ली है। इधर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फांसी के फंदे से शव नीचे उतार लिया था। सदर कोतवाल राकेश कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंचे। साथ ही एसडीएम सदर एसपी विश्वकर्मा व सीओ सदर राजेश कमल भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।

परिजनों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने के लगाए आरोप
मृतका के पिता सुनील व मामा रामबाबू ने पुलिस के सामने बताया कि सास ललिता और दामाद मान सिंह ने बेटी को मारपीट कर हत्या कर दी फिर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया है। आरोप लगाया कि इस घटना की सूचना भी उन्हें नहीं दी गई है। ग्रामीणों और रिश्तेदारों से जानकारी मिली है। कई घंटे बाद एसडीएम और सीओ के मौजूदगी में जांच के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने जांच पड़ताल के बीच पति और सास को किया गिरफ्तार
परिजनों के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने मृतका की सास ललिता और पति मान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों ने बताया कि मान सिंह अपने भाई ज्ञानी, सत्तू के साथ बारह दिन पहले सूरत मजदूरी करने गया था। अचानक दो दिन पहले वह गांव आ गया था। अगले दिन रिक्शे से पत्नी को लेकर वह पौथिया गांव गया था। फिर थोड़ी ही देर में वह लौट भी आया था। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलते ही एक्शन लिया जाएगा।

Latest articles

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल का भेल भोपाल दौरा तकनीकी विभागों का निरीक्षण, प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित

भोपाल।कोरिया गणराज्य (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में बीएचईएल प्रशासन ने अवैध कब्जों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई

भेल भोपाल । बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक  टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के...

More like this

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...