14.7 C
London
Monday, August 25, 2025
Homeग्लैमरमेट गाला का मजा किरकिरा कर गए 7 सितारे, किसी ने लगाई...

मेट गाला का मजा किरकिरा कर गए 7 सितारे, किसी ने लगाई बदन पर बस पट्टी पर तो कोई आंख पर लगा आया घड़ी

Published on

हर साल मई के पहले मंडे की शाम फैशन के नाम होती है। दुनियाभर के सितारे मेट गाला में पहुंचते हैं और थीम के हिसाब से अपने लुक के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करते हैं। इस साल भी ‘टेलर्ड फॉर यू’ ड्रेस कोड को फॉलो करते हुए देसी और विदेशी सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। जहां कुछ का लुक एक नजर में ही लोगों का ध्यान खींच ले गया, तो कुछ फिसड्डी साबित हुए।

हालांकि, कोशिश तो सभी ने अपना बेस्ट लगने की थी, लेकिन औरों के मुकाबले कुछ का स्टाइल फीका और थीम को जस्टिफाई नहीं कर पाया। जहां किसी की ड्रेस कॉपी लगी, तो कोई आंख में घड़ी या सिर्फ बदन पर पट्टी लगाकर आ गया। आइए, उन लुक्स पर नजर डालते हैं, जो हमारी नजरों में मात खा गए।

कियारा आडवाणी
जब से कियारा आडवाणी के मेट गाला डेब्यू की खबर सामने आई थी, फैंस काफी एक्साइटेड थे। लेकिन, जब वह ब्लू कार्पेट पर पहुंचीं तो निराश कर गईं। इस बात में कोई शक नहीं है कि बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हसीना का गौरव गुप्ता के गाउन में नूर चमका। लेकिन, उनका ये अंदाज ऐश्वर्या राय के कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 लुक की कॉपी लगा। दोनों में काफी सिमिलैरिटी दिखीं, इसलिए वह छाप नहीं छोड़ पाईं।

टोरी बर्च
अरबपति डिजाइनर टोरी बर्च बेसिक वाइट मैक्सी ड्रेस पहनकर आईं। जिसे उन्होंने ब्लैर लेयर्ड वाली मोतियों की चेन के साथ पेयर किया। जिससे आउटफिट स्पाइडर वेब जैसा लुक क्रिएट कर गया। जिसे उन्होंने सफेद और ब्लैक हैंडबैग और डायमंड ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया। लेकिन, उनका लुक थीम को जस्टिफाई नहीं कर पाया।

हैली बैरी
हैले हमेशा अपने लुक्स से दिल जीतती हैं, लेकिन ये अंदाज कुछ रास नहीं आया। लुक में ड्रामेटिक मेकअप और नेट वाली हैट जितनी अच्छा लगी, उनकी नेकलाइन ने इसे उतना ही बेकार बना दिया, जो लुक के साथ नहीं जची। जहां ब्लैक सीक्वन स्ट्राइप पैटर्न के साथ शीयर लुक से विजिबल होता उनका फिगर और साथ में पहना क्रॉप ब्लैक कोट भी अंदाज हीरों के चमक के बावजूद फीका ही लगा।

लॉर्ड
सिंगर लॉर्ड ने थॉम ब्राउन के टू-पीस आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाने की कोशिश की, लेकिन वह विफल रहीं। अपर पोर्शन को उन्होंने बस आगे ब्रालेट की तरह ग्रे पट्टी से ढक लिया, तो साथ में बॉडी हगिंग स्कर्ट पहनी। लेकिन, यहां हाथ में कोट लिए हसीना का बैकलेस लुक ज्यादा सेफ नहीं लगा और वह क्लासी वाइब्स दी जगह थीम से भटकी हुई लगीं।

जेनेल मोनाए
जेनेल मेट गाला में ब्लैक, वाइड एंड रेड कॉम्बिनेशन वाला 3डी स्टाइल सूट- बूट पहनकर पहुंची। जिसके ब्रोड शोल्डर, एब्सट्रैक्ट डिजाइन और टोपी के साथ अटैच आंख पर घड़ी कूल तो लगी, लेकिन उनका अंदाज औरों के मुकाबले पीछे रह गया। लेकिन, ये बात तो माननी पड़ेगी कि उनका ये लुक काफी हटके है।

लॉरिन हिल
49 साल की सिंगर और रैपर लॉरिन हिल येलो सूट बूट पहने दिखीं। जिसे उन्होंने वाइट शर्ट, मेहरून टाई और हाथों में येलो नेट ग्लव्स के साथ स्टाइल किया। जहां गोल्डन जूलरी पहने हसीना ने ब्लू बैग कैरी किया। लेकिन, हेडगियर की तरह अपने सूट से अटैच फ्लोर लेंथ ट्रेल लुक ने उनके लुक का मजा किरकिरा कर गई।

मेगन थी स्टैलियन
मेगन थी स्टैलियन मेट गाला में थाई-हाई स्लिट गाउन पहनकर अपनी ग्लैमरस एनर्जी लेकर आई, जो जोसेफिन बेक के लिए ट्रिब्यूट था। लेकिन, उनका खुद को स्टाइल करने का तरीका और ड्रेस की फिटिंग सही नहीं लगी। पूरे लुक में ओवरऑल पॉलिश की कमी खली, जिस वजह से ही वह हमारी नजर में मात खा गईं।

Latest articles

भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात में जमती है शराबियों की महफिल

बड़वाह।भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात...

भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध

भेल भोपाल।भेल के समिति डायरेक्टरो ने जताया विरोध,शनिवार को बीएचईएल की सम्मानित थ्रिफ्ट सोसाइटी...

संचालक मंडल की बैठक 21 सितम्बर को, आम सभा आयोजित होगी

भेल भोपाल।संचालक मंडल की बैठक 21 सितम्बर को, आम सभा आयोजित होगी,भेल की थ्रिफ्ट...

बीएचईएल में फ़िर गहराया थ्रिफ्ट विवाद

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल में फ़िर गहराया थ्रिफ्ट विवाद शनिवार शाम थ्रिफ्ट सोसायटी के अध्यक्ष...

More like this