13.2 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराज्यनग्न होकर बुजुर्ग को उकसाने वाली लड़की और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, राजस्थान...

नग्न होकर बुजुर्ग को उकसाने वाली लड़की और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, राजस्थान में ऐसे कर रहे थे गंदी हरकतें

Published on

जैसलमेर

एक सप्ताह पहले एक कपल जैसलमेर घूमने आया था। सम के धोरों में घूमने के दौरान कपल ने एक घिनौनी हरकत की। उनकी शर्मनाक हरकत से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति बदनाम हो गया। कपल कार लेकर घूम रहा था और कार में लड़की नग्न होकर बैठी हुई थी। दोनों मस्ती करते हुए सड़क पर कार दौड़ा रहे थे। रास्ते में उन्हें बकरियां चराते हुए एक बुजुर्ग नजर आया। कपल ने सड़क किनारे कार रोकी और बुजुर्ग को आवाज लगाई। लड़की जो पूरी तरह से नग्न थी, वह कार से बाहर निकली और बुजुर्ग से बात करने लगी। इस दौरान कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका बॉयफ्रेंड अपने मोबाइल से उनका वीडियो बनाने लगा।

नग्न लड़की ने बुजुर्ग से की अश्लील हरकतें
बिना कपड़ों के कार के बाहर खड़ी होकर वह लड़की 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ अश्लील हरकतें करने लगी। उसका बॉयफ्रेंड भी बार बार बुजुर्ग को कहता रहा कि इस लड़की के नंगे बदन को छू लो। बुजुर्ग व्यक्ति इनकार करता रहा लेकिन लड़का और लड़की बार बार कहते रहे कि क्या यह शरीर सुंदर नहीं है, इसे छू क्यों नहीं रहे। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति उनके बहकावे में आ जाता है। वह उस लड़की से कहता है कि हां आपका शरीर सुंदर है। कपल के उकसाने पर बुजुर्ग व्यक्ति उसके शरीर को टच करता है। ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक उस बुजुर्ग और बिना कपड़े पहने हुए लड़की का वीडियो बना रहा होता है।

जबरन टच करवाते हुए बनाया वीडियो
काफी देर तक उस कपल ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अश्लील हरकतें की। न्यूड लड़की गाड़ी में बैठ गई और फिर बुजुर्ग व्यक्ति को गेट के पास बुलाकर अपने शरीर को छूने के लिए कहती रही। ड्राइविंग सीट पर बैठा उसका बॉयफ्रेंड भी बार बार कहता रहा कि इसके शरीर को छूते रहो। शरीर के अलग अलग अंगों पर हाथ फेरने को मजबूर किया। इस दौरान लड़की सिसकियां भरती रही। बुजुर्ग ने पूछा कि आप दोनों का रिश्ता क्या है और आप कहां के रहने वाले हैं। इस पर लड़का बोला कि यह उसकी पत्नी है। बुजुर्ग ने मानने से इनकार किया तो कहा कि यह उसकी दोस्त है और थोड़े दिन बाद शादी करेंगे। मोबाइल से काफी लंबा वीडियो बनाने के बाद कपल ने एक और शर्मनाक हरकत की। उस वीडियो को एडिट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

अश्लील वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आई पुलिस
बकरियां चराने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग के साथ न्यूड होकर वीडियो बनाने वाले कपल ने एक और शर्मनाक हरकत की। उस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। अपलोड किए गए वीडियो में न्यूड लड़की के चेहरे को ब्लर कर दिया गया जबकि बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे को साफ साफ दिखाया। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम ने बुजुर्ग को बदनाम करने की हरकत करने वालों का पता लगाया और घटना के एक सप्ताह बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

न्यूड होकर वीडियो बनाने वाले अब मुंह छिपा रहे
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि तकनीकी रूप से जांच करने पर बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाने वालों का पता लगा लिया गया। कपल को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करके पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। बुजुर्ग व्यक्ति के साथ यह घिनौनी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मुंह छुपाते रहे।

Latest articles

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

भेल में साइकिलिंग का आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

More like this

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वकील का किया पुतला दहन

भोपाल ।मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में...

MP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर हमला करने की कोशिश, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

MP : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में ज़हरीली कफ सिरप...

सोयाबीन किसानों की मदद के लिए सरकार तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे: जीतू पटवारी

भोपालप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे,...