17.7 C
London
Saturday, August 2, 2025
Homeखेलना कभी पाकिस्तान गए, ना PAK टीम से कभी खेला टेस्ट मैच…...

ना कभी पाकिस्तान गए, ना PAK टीम से कभी खेला टेस्ट मैच… विराट के करियर का गजब संयोग!

Published on

नई दिल्ली,

विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से एक सुनहरे युग का अंत भी हो गया. कोहली ने इस फॉर्मेट में अपने बल्ले से पूरी दुनिया में अपनी धमक दिखाई है. एक अलग पहचान बनाई है. 30 शतक जड़े और 7 दोहरे शतक लगाए हैं. लगभग हर बड़ी टीमों के खिलाफ अपना जलवा बिखेरा है, लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली ने कभी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच ही नहीं खेला है.

यही नहीं कोहली किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए कभी पाकिस्तान के दौरे पर भी नहीं गए हैं. हालांकि, ये सच है कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार और रिकॉर्डतोड़ पारियां खेली हैं. पाकिस्तान में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. उनका वनडे हाईएस्ट स्कोर भी पाक के खिलाफ है, लेकिन वो कभी पाकिस्तान नहीं गए.दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. तब से अब तक दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही आमने-सामने आती रही हैं.

2008 में भारत ने किया था पाकिस्तान का दौरा
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. उस समय टीम में कोहली नहीं थे. इसके अगले साल 3 मार्च, 2009 को लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस घटना के बाद से ही दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. यही वजह है कि भारतीय टीम भी पाकिस्तान नहीं जा सकती थी. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में आखिरी बार कोई द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद से द्विपक्षीय सीरीज भी खेलना बंद कर दिया गया.

कोहली ने कभी नहीं किया पाकिस्तान का दौरा
विराट कोहली का वनडे डेब्यू साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. वहीं, कोहली का टेस्ट डेब्यू 2011 में हुआ था. जबकि टी20 में कोहली ने 2010 में पदार्पण किया था. तीनों ही फॉर्मेट में उनका डेब्यू ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज खत्म होने की कगार पर थी. हालांकि, एशिया कप हो या आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला खूब गरजा है.

2012 के टी20 वर्ल्ड कप की पारी हो या फिर 2015 वनडे वर्ल्ड कप में शतक या 2022 की ऐतिहासिक टी20 पारी. कोहली ने हमेशा पाकिस्तान को अकेले मात दी है. इसमें उनकी 183 रनों की वनडे पारी को कौन भूल सकता है जब कोहली ने अकेले पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. लेकिन वो कभी पाकिस्तान की सरजमीं पर नहीं खेल सके.

Latest articles

KCET और NEET UG 2025: राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

NEET UG 2025: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने KCET और कर्नाटक NEET UG राउंड-1...

Vitamin B-12 Deficiency: विटामिन B12 की कमी लक्षण खुराक और क्यों है यह इतना ज़रूरी

Vitamin B-12 Deficiency: क्या आप जानते हैं कि विटामिन B12 की थोड़ी सी भी...

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद का कारण

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना...

More like this

अंबाती रायडू ने जारी की भारतीय कप्तानों की अपनी ‘टॉप-6’ लिस्ट, कोहली टॉप-3 से बाहर

अंबाती रायडू ने जारी की भारतीय कप्तानों की अपनी 'टॉप-6' लिस्ट, कोहली टॉप-3 से...

IND vs ENG: गंभीर-फोर्टिस विवाद: ओवल पिच पर हुई बहस की अंदरूनी रिपोर्ट, जानें क्या हुआ था

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और केनिंग्टन ओवल के...