16.9 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराष्ट्रीय24 घंटे पहले बारिश की बौछारों के साथ गरजा था, आज धुआं-धुआं...

24 घंटे पहले बारिश की बौछारों के साथ गरजा था, आज धुआं-धुआं क्यों है दिल्ली का आकाश

Published on

नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम का मिजाज कुछ इस तरह बदला कि लोग चौंक गए। आकाश में हर तरफ धुआं-धुआं फैला सा नजर आ रहा है। ताज्जुब की बात है कि ना सर्दियों का सितम है और ना मॉनसून का मौसम, तो फिर अचानक ये आसमान क्यों रूठ गया है। दरअसर धूल भरी आंधी के बाद आसमान में धुएं की चादर दिखाई देना शुरू हुई है। दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी का स्तर भी घटा है। 24 घंटे पहले ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई थी, लेकिन अब हालात एकदम अलग हैं।

बीती रात दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर धूल भरी आंधी आई। इससे वहां विजिबिलिटी 4500 मीटर से घटकर 1200 मीटर हो गई। यह सब रात 10 बजे से 11:30 बजे के बीच हुआ। अचानक तेज हवाएं चलने के कारण ऐसा हुआ। हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

दिल्ली और NCR में धूल भरी हवाओं के कारण विजिबिलिटी कम हो गई। हवा की गुणवत्ता भी गिरकर ‘खराब’ श्रेणी में आ गई। विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिन में धीरे-धीरे सुधार होने की उम्मीद है। धूल के कारण PM 10 की मात्रा बढ़ गई, जिससे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। गुरुवार सुबह 9 बजे औसत AQI 249 दर्ज किया गया, जो कि ‘खराब’ था। एक दिन पहले यह 135 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

एक्सपर्ट ने क्या बताया?
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के जेनामणि ने बताया कि धूल भरी हवाएं बुधवार रात 10 बजे के आसपास शुरू हुईं। उन्होंने कहा कि विजिबिलिटी 4,500 मीटर से घटकर 1,200 मीटर हो गई। जेनामणि ने कहा, ’30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चलीं… फिर हवा की गति 3-7 किमी/घंटा हो गई और यह लगभग शांत हो गई. सफदरजंग और पालम में दृश्यता 1,200 मीटर और 1,500 मीटर के बीच रही और हवा में धूल छाई रही।’

कब होगा प्रदूषण का स्तर सामान्य?
पूर्वानुमान के अनुसार 15 से 17 मई के बीच प्रदूषण का स्तर सामान्य स्तर पर रहेगा। इसके बाद 6 दिनों तक प्रदूषण का स्तर सामान्य से खराब स्तर पर रह सकता है। बुधवार को हवाओं की गति 15 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। 15 मई को हवाओं की गति 15 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे, 16 मई को हवाओं की गति 15 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक, 17 मई को हवाओं की रफ्तार 16 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....

पटरियों पर दौड़ेगी हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेन, बीएचईएल ने सिंगापुर की कंपनी से किया समझौता

नई दिल्ली।आने वाले समय में भारत की पटरियों पर हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेनें दौड़ती...